शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में शामिल है। फिल्म 1995 में दर्शकों के बीच आई थी।प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म ने शाहरुख की एक अलग छवि बनाई। इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इसमें शाहरुख ने राज बनकर लोगों का दिल जीता था।लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख इस फिल्म में राज के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
शाहरुख से पहले सैफ अली खान को किया गया था अप्रोच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में राज की भूमिका के लिए शाहरुख निर्देशक आदित्य की पहली पसंद नहीं थे।खबरों की मानें तो यह किरदार निभाने के लिए पहले अभिनेता सैफ अली खान को अप्रोच किया गया था। उनकी डेट्स उपलब्ध नहीं थी, इसलिए बाद में जाकर यह फिल्म शाहरुख की झोली में चली गई।ये अलग बात है कि आज के दौर में दर्शक शाहरुख के बिना इस फिल्म की कल्पना तक नहीं कर सकते।
शाहरुख वाला किरदार टॉम क्रूज को ऑफर करना चाहते थे आदित्य
रिपोर्ट की मानें तो आदित्य एक समय इस फिल्म को इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना चाहते थे। यही वजह है कि वह इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को शामिल करना चाहते थे।कहा जाता है कि आदित्य के पिता और दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को आदित्य का यह आइडिया पसंद नहीं आया।अगर इस आइडिया पर बात बन जाती, तो काजोल के अपोजिट भूमिका के लिए अभिनेता टॉम को चुना जाता।
अपने किरदार को लेकर शाहरुख ने क्या कहा था?
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख के लिए रोमांटिक किरदार निभाना आसान नहीं था। वह शर्मीले स्वभाव के थे।उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैंने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल निभाया था। मुझे हमेशा लगता था कि मैं रोमांटिक किस्म का किरदार निभा ही नहीं सकता। इसलिए जब आदित्य और यश जी ने मुझे इस रोल के बारे में बताया, तो मुझे डर था कि मैं यह रोल सही तरीके से कर पाउंगा या नहीं।”