शाहिद कपूर को परेशान करती है चॉकलेट बॉय वाली इमेज, बोले – क्यूट शब्द से है एलर्जी

Muskan Baslas
3 Min Read

Chocolate Boy Shahid Kapoor First Webseries : बॉलीवुड की चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले जाने वाले एक्टर शाहिद कपूर ( bollywood actor shahid kapoor )  ने विवाह फिल्म से ही अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. यूं तो उन्हें लड़कियां काफी पसंद करती थीं लेकिन अपनी फिल्म विवाह के हिट होने के बाद वह हर इंसान के चहेते बन चुके थे. विवाह फिल्म में उनके साथ अमृता राव ( shahid kapoor hit film ) भी थीं. जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया था. यह एक पारिवारिक फिल्म थी तभी से शाहिद कपूर की इमेज एक क्यूट बॉय की तरह बन गयी. फिलहाल अपनी आने वाली वेब सीरीज ( shahid kapoor new web series ) को लेकर वह काफी सुर्खियों में हैं. इस वेब सीरीज का नाम फर्जी है.

फर्जी से मारी OTT में एंट्री

फर्जी वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए उनकी एंट्री का काम किया है. इस वेब सीरीज के लिए शाहिद ने बहुत ज्यादा मेहनत की थी. एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि क्यूट शब्द इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है.

शाहिद ने यह भी कहा कि जब कोई उनसे क्यूट शब्द कहता है तो उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है.

क्यूट शब्द से है नफरत

हालांकि यह इंटरव्यू पिंकविला ( shahid kapoor pinkvilla interview ) द्वारा लिया गया था. तब शाहिद ने अपनी आपबीती बताई कि लोग मुझे अजीब तरीके से कहते थे कि तुम बहुत ज्यादा क्यूट हो पर मुझे यह कभी नहीं लगा.

शाहिद कपूर को हमेशा से ही लगता था कि क्यूट शब्द उन्हें बहुत ज्यादा सीमित कर देता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मेहनत सफल रही, तो फर्जी का दूसरा सीजन ( shahid kapoor web series second season ) भी जरूर आएगा. हालांकि फिल्म कबीर सिंह से उन्होंने अपनी कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई थी. क्यूट चॉकलेट बॉय से एंग्री मैन तक का सफर उनके लिए भी आसान नहीं था.

पैसे के बीच फंसी कहानी

दरअसल यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम रिलीज हुई थी. ऑडियंस ने भी इस वेब सीरीज को काफी प्यार दिया था. अब देखना यह है कि इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन कितना कमाता है.

यह कहानी एक आर्टिस्ट की है जो किसी कारणवश नकली नोट बनाने लगता है और पैसे के लालच में वह गलत रास्ता पकड़ लेता है. इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर के साथ साथ कई दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं.

Read More : 

लगातार फ्लॉप हो रही हैं अक्षय कुमार की फिल्में, बॉलीवुड के खिलाडी भैया को लगा झटका

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *