पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जिस तरह लाइफ में आगे बढ़ीं, उसकी हर किसी ने तारीफ की। उन्हें पिछले दिनों एक अस्पताल के इनॉगरेशन में देखा गया था, जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। उन्हें अब एक नए वीडियो की वजह से नेटिजेंस ट्रोल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में, शहनाज गिल नारियल फोड़ती नजर आ रही हैं। कई नेटिजेंस ने इस बात पर गौर किया कि शहनाज ने चप्पल पहनकर नारियल फोड़ा था। लोगों को उनका यह बचकाना रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया। वे शहनाज को खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि पवित्र कार्य में इतना बचपना सही नहीं है।
पंचाल विमल नाम के यूजर ने लिखा, ‘नारियल ऐसे नहीं फोड़ा जाता, छोटी बच्ची हो क्या?’ अनिल श्रीवास ने लिखा, ‘चप्पल पहन कर नारियल नहीं फोड़ा जाता कोई बताओ इन्हें।’ रोशनी ने लिखा,’ये छोटी बच्ची की तरह क्यों कर रही है?’ वहीं कई लोगों ने शहनाज की मासूमियत पर खूब प्यार लुटाया है।
‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड में रखेंगी कदम
काम की बात करें, तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने शहनाज गिल को फिल्म में काम करने का मौका दिया है। एक्ट्रेस को फिल्म के शूट पर भी देखा गया था। फिल्म का शूट मुंबई में शुरू होकर हैदराबाद में, उसके बाद भारत के उत्तरी शहरों में किया जाएगा।
इस फिल्म में पहले सलमान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा दिखने वाले थे, लेकिन खबर है कि अब वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा राघव जुयाल का नाम फिल्म से जोड़ा जा रहा है। खबर है कि फिल्म मेकर्स ने उन्हें फिल्म में मुख्य किरदार के लिए साइन किया है।
शहनाज गिल ‘बिग बॉस’ से हुई थीं मशहूर
शहनाज बिग बॉस की हिस्ट्री में पहला नाम है, जिसे लोगों का इतना प्यार मिला है। शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया लेकिन साल 2021 में सिद्धार्थ का निधन हो गया, जिसके बाद शहनाज के चेहरे की मुस्कान देखने के लिए उनके फैंस तरस गए थे। अब एक बार फिर पुरानी शहनाज गिल वापस आ रही हैं।