सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल का खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था। सिडनाज के फैंस लगातार बस यही दुआ कर रहे थे कि शहनाज खुद को संभाले और नॉर्मल लाइफ में लौट आए। लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर फैंस के चेहरे फिर से खिल उठे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में शहनाज अपने मैनेजर की सगाई में पहुंचीं। जहां पर शहनाज ने जाह्नवी कपूर के गाने पर जमकर डांस किया। शहनाज का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झूमकर नाचीं शहनाज
शहनाज को अगर आप फिर से हंसता खेलना देखने का इंतजार कर रहे थे, तो ये वीडियो आपके चेहरे पर थोड़ी खुशी जरूर ले आएगा। शहनाज गिल हाल ही में मैनेजर, कौशल की सगाई में पहुंचीं। इस मौके पर शहनाज ने ‘सैराट’ फिल्म के ‘झिंगाट’ गाने पर दोस्तों के साथ नाचती हुई दिखाई दीं।
https://www.instagram.com/tv/CX-SMJFFid3/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्लैक शिमरी ड्रेस में लगीं खूबसूरत
मैनेजर, कौशल ने बीती रात अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हीना के साथ सगाई की। इसी सगाई के फंक्शन में शहनाज गिल काले रंग की शिमिरी ड्रेस में पहुंचीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पोनी के साथ लाइट मेकअप किया हुआ था जो कि उनके लुक पर काफी सूट कर रहा था।
शहनाज के अलावा पहुंचे कई सितारे
इस सगाई में शहनाज गिल के अलावा कई सितारे पार्टी की रौनक बढ़ाने पहुंचे। जिसमें कश्मीरा शाह, मोनालिसा, विक्रांत सिंह और कॉमेडियन पारितोष त्रिपाठी का नाम शामिल हैं। इस वीडियो में शहनाज खुश नजर आ रही हैं साथ ही उनके चेहरे पर वही चुलबुलापन दिख रहा है, जो सिद्धार्थ के निधन से पहले दिखता था। एक्ट्रेस के इस वीडियो ने उनके चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
सिडनाज की जोड़ी सुपरहिट
‘बिग बॉस सीजन 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती लोगों को खूब पसंद आई। शो में शहनाज ने सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार भी किया था। इस शो के बाद भी इन दोनों की दोस्ती बरकरार रही लेकिन अचानक सिद्धार्थ के निधन से शहनाज को तोड़कर कर रख दिया था। यहां तक कि वो सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान बेसुध नजर आई थीं।