कंगना के ‘LOCKUPP’ की सख्त जेलर बनेंगी शहनाज गिल, करण कुंद्रा की हुई छुट्टी

Deepak Pandey
2 Min Read

एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉक अप इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स खुद से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते सभी के होश उड़ जाते हैं। हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने ये बताया था कि उनके साथ बचपन में छेड़छाड़ हुई थी।Look what Karan Kundrra has to say about BB 13 contestant Shehnaaz Gill

बाद में कंगना रनौत ने खुद बताया था कि जब वो छोटी थी उस दौरान उन्हें कई सालों तक एक बड़े लड़के ने गलत तरीके से टच किया था। हालांकि इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में जलेर की भूमिका अदा करने वाले करण कुंद्रा को अब एक्ट्रेस शहनाज गिल भी रिप्लेस करने वाली हैं।Shehnaaz Gill is Lock Upp New jailor?: Shehnaaz Gill replace Karan Kundrra:  Kangana Ranaut OTT show Lock Upp New changes Before Finale shehnaaz take  karan place?- Lock Upp में होगी शहनाज गिल

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉक अप में जेलर की भूमिका एक्टर करण कुंद्रा निभा रहे थे। अब वो शो से बाहर होने वाले हैं। शहनाज गिल जल्द ही करण कुंद्रा को इस शो में रिप्लेस करने की तैयारी मे हैं। शहनाज को बतौर जेलर के तौर पर शो में लाने के लिए मेकर्स काफी बेताब है।Shehnaaz Gill to replace Karan Kundrra as jailor on Kangana Ranaut's show?

टीम ने पहले उनसे इस बारे में कॉन्टेक्ट किया था लेकिन शहनाज ने अपने बाकी कमिटमेंट के चलते उन्हें मना कर दिया था। लेकिन इस बार कंगना ने कथित तौर पर शहनाज को लॉक अप का हिस्सा बनने के लिए कहा है। ऐसे में शहनाज उस असाइनमेंट को मना नहीं कर पाई जोकि कंगना ने उन्हें अप्रोच किया था।

करण कुंद्रा शो में आगे क्यों नहीं दिखने वाले हैं। इसकी वजह है उनके बाकी कमिटमेंट्स, जिसके चलते वो शो को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। इस वक्त करण डांस दीवाने जूनियर को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर भी रिलीज हुआ है, जिसमें वो दिव्या अग्रवाल संग नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *