Shahrukh Khan फैंस ने गिफ्ट की चांद पर जमीन, जानें किंग खान के बारे में 10 दिलचस्प बातें

Smina Sumra
7 Min Read

interesting facts about Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बादशाहत से हर कोई वाकिफ है। तीन दशकों से भी अधिक बड़े पर्दे पर राज करने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ नाम के बादशाह नहीं है बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी वह किंग साइज लाइफ जीते हैं। उनके सारे शौक “रईस” वाले होते हैं।

फिर बात सपनों के शहर मुंबई में आलीशान बंगला मन्नत (Shahrukh Khan Mannat) हो या कारों के महंगे से महंगे कलेक्शन, किंग खान की लाइफस्टाइल किसी बादशाह जैसी है। यहां तक कि शाहरुख (10 interesting facts about Shahrukh Khan) के पास चांद पर भी जमीन (Shahrukh Khan Land on moon) है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि शाहरुख खान ने ये जमीन खुद नहीं खरीदी है लेकिन चांद की जमीन उन्हें गिफ्ट में मिली है। इतना ही नहीं दुबई में वह खुद (shahrukh khan island in dubai) एक द्वीप के मालिक हैं!

उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें (10 interesting facts about Shahrukh Khan)

1- स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं पिता

शाहरुख खान का पाकिस्तान से भी गहरा कनेक्शन है। शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान का जन्म शाहवाली कताल में हुआ था।

शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद (Shah Rukh’s father, late Taj Mohammed Khan)का जन्म साल 1927 में हुआ था. वो भारत के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे. शाहरुख (10 interesting facts about Shahrukh Khan) के पिता स्वर्गीय ताज मोहम्मद खान पेशावर से भारत आए थे. कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई जब अभिनेता सिर्फ 15 साल के थे। 1990 में शाहरुख की मां लतीफ फातिमा खान (Shah Rukh’s mother Lateef Fatima Khan) का भी लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया।

ताज मुहम्मद खान पेशे से वकील थे और कांग्रेस समर्थक ऐक्टिविस्ट थे। भारत 1947 विभाजन में ताज मोहम्मद खान के पिता अपने पूरे परिवार को लेकर भारत में बस गए थे लेकिन शाहरुख के कजिन अब भी पाकिस्तान में रहते हैं।

2- शाहरुख नहीं बल्कि ये था नाम

बचपन में सबसे पहले शाहरुख का नाम “अब्दुल रहमान” रखा गया था। किंतु शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद ने उनका नाम बदलकर शाहरुख खान रखा।

3- बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल

शाहरुख खान को सिनेमा जगत में 30 साल से भी अधिक साल पूरे हुए हैं। शाहरुख (shahrukh khan debut film) ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत राज कंवर की दीवाना से की है।

हालांकि, उनके करियर की सही शुरुआत 1989 का दूरदर्शन टेलीविजन धारावाहिक फौजी (Doordarshan television serial Fauji) से हुई थी। शाहरुख खान की इस सीरियल के 13 एपिसोड पिछले साल amazon prime video और एरोस नाउ पर स्ट्रीम हो रही हैं।

4- शाहरुख की 11 फिल्मों ने किया 100 करोड़ का बिजनेस

किंग खान की 11 से ज्यादा फिल्मों में अब तक 100 करोड़ का बिजनेस किया है। SRK की कुछ फिल्में जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995), कुछ कुछ होता है (1998), देवदास (2002),ओम शांति ओम (2007), चक दे! इंडिया (2007),रब ने बना दी जोड़ी (2008) और रा.वन (2011) सबसे बड़ी हिट फिल्मों में रही हैं।

वहीं कभी खुशी कभी गम (2001), कल हो ना हो (2003), वीर ज़ारा’ ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.

5- 555 है शाहरुख खान का लकी नंबर

किंग खान 555 को अपना लकी नंबर है। यहां तक की शाहरुख की सभी गाडियों के नंबरों में भी 555 होता है।

6- किंग खान और गौरी खान की लव स्टोरी

शाहरुख और गौरी खान जैसी मैजिकल लव स्टोरी बॉलीवुड की किसी फिल्मी कहानी जैसी ही थी। 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई और तब शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे। शाहरुख खान मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। शाहरुख उस वक्त फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। गौरी के पैरेंट्स इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।

दोनों (shahrukh and gauri khan love story) ने एक-दूसरे को पाने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ा। इतना ही नहीं शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक भी किया था। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था।और आखिरकार प्यार की जीत हुई। शाहरुख गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों ने शादी की थी।

7- दुबई में आइलैंड के हैं मालिक

शाहरुख दुबई टूरिस्म के ब्रांड एम्बेसडर हैं। साल 2007 में दुबई के पाम जुमेराह में एक निजी आइलैंड उन्हें बतौर गिफ्ट मिला था। ‘जन्नत’ नाम का उनका लग्जरी होम भी K Frond of Palm Jumeirah में स्थित है, यह दुनिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल द्वीप समूह है। शाहरुख खान के पास दुबई में और भी कई प्रॉपर्टीज हैं और वो एक विला के मालिक हैं।

8-किंग खान की नेटवर्थ


रिपोर्ट्स के अनुसार तो शाहरुख खान एक दिन में करीब 1.4 करोड़ की कमाई करते हैं। किंग खान करीब 5593 करोड रुपये के मालिक हैं।

9- फैन ने गिफ्ट की चांद पर जमीन

शाहरुख की एक आस्ट्रेलियाई महिला फैन ने उनके लिए चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। ये महिला फैन किंग खान के लिए हर साल ही चांद पर जमीन खरीदती है। इतना ही शाहरुख (Shahrukh Khan property on moon) को हर साल लूनार रिपब्लिक सोसाइटी (Lunar Republic Society) की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।

10- गाड़ियों का क्लेकशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

अभिनेता के पास घड़ियों और गाड़ियों का शानदार कलेक्शन हैं। किंग खान के कार कलेक्शन में वेरॉन, बुगाटी, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, रोल्स रॉयस ड्रॉप हेड कूप, मित्सुबिसी पजेरो, ऑडी ए6, लैंड क्रूजर, जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

शाहरुख के एक फैन ने उनकी फैमली फोटो की पेंटिंग बनाई है जिसमें शाहरुख के माता-पिता, बच्चे, पत्नी गौरी खान हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *