तो क्या शाहरुख खान के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, पठान-लॉयन के अलावा इस थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्‍टर शाहरुख लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं। आखिरी बार शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय की फ‍िल्‍म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जोकि बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फ‍िल्‍म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा नजर आई थीं। हालांकि, वे लंबे समय से अपनी फिल्म ‘पठान’  को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फैन्स उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, हाल ही में शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट घोषित की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर बताया था कि ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इसी बीच खबर आ रही है कि उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। निर्देशक आशिक अबू एक फिल्म को लेकर किंग खान के साथ काम करना चाहते हैं।

अबू ने हाल ही में बताया ‘हमने अभी-अभी उनके साथ मीटिंग खत्म की है। हमने एक आइडिया शेयर किया है। वे इससे खुश थे लेकिन अभी इसमें कुछ वक्त लगेगाा। महामारी अभी भी है, उनके और हमारे शेड्यूल की वजह से इसमें समय लगने वाला है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को लेकर सिर्फ इतना ही कहा कि ये एक थ्रिलर है।’

शाहरुख खान ने बताई थी पठान की रिलीज डेट

हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा था… मुझे पता है कि देर हो चुकी है लेकिन तारीख याद रखना… पठान का समय अब ​​शुरू होता है… 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। बता दे की फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। #Pathaan के साथ यशराज फिल्म्स के 50 साल का जश्न मनाए सिर्फ बिग स्क्रीन पर।

इस टीजर में फिल्म की स्टार कास्ट की झलक देखने मिली थी। सबसे पहले पहले जॉन अब्राहम कहते हैं… ‘हमारे देश में हम नाम रखते हैं धर्म या जाति से, पर उसके पास इनमें से कुछ नहीं था’। फिर दीपिका पादुकोण नजर कहती हैं..  ‘यहां तक उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था, अगर कुछ था तो यही एक देश- इंडिया।’ फिर शाहरुख की आवाज आती है…’तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को अपना कर्म। जिनका नाम नहीं होता, उनका नामकरण उनके साथी कर देते हैं। ये नाम क्यों रखा गया, कैसे रखा गया, इसके लिए कुछ इंतजार..।’

शाहरुख खान पठान के अलावा सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख की पठान में सलमान कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘लॉयन’ में भी काम कर रहे हैं। इसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल प्ले कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *