Shahrukh Khan अमेरिका में बनवाएंगे आलीशान क्रिकेट स्टेडियम, जानें- क्या होगा खास?

Ranjana Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड के किंग यानी अभिनेता शाहरुख खान  इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, क्रिकेट के उनके क्रेज के बारे में खूब चर्चाएं रहती हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम केकेआर के मालिक हैं और अब क्रिकेट की इसी दीवानगी को शाहरुख अलग ही लेवल पर लेकर जाने वाले हैं. शाहरुख खान ने ऐलान किया कि वो अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक आलीशान क्रिकेट स्टेडियम बनावाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर किए गए इस ऐलान में कई और डिटेल्स भी सामने आई हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

सामने आई ये जानकारी

शाहरुख खान की क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी 20 के सहयोग से वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का प्लान किया जा रहा है. इस स्टेडियम के करीब 15 एकड़ तक फैली जमीन पर खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्टेडियम में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. शाहरुख खान की ओर से जारी किए गए एक बयान में डिटेल में इसकी जानकारी दी गई है.

शाहरुख खान ने कही ये बात

शाहरुख खान ने इस स्टेटमेंट के जरिए कहा- ‘लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारे और एमएलसी के लिए काफी एक्साइटिंग है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक इस जगह पर निर्माण से क्रिकेट के ट्रांसफॉर्मेशन में गहरा प्रभाव पड़ेगा’.

फिल्मी करियर की बात करें तो शाहरुख खान के पास इस वक्त 3 फिल्में हैं जिनमें ‘पठान’, साउथ के निर्देशक एटली की अगली फिल्म और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ शामिल हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *