शाहरुख खान की कल हो ना हो की जिया 17 सालों बाद अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत,

Ranjana Pandey
3 Min Read

शाहरुख़ खान और प्रीति जिंटा की हिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ में चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के तौर पर नजर आईं झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) अब काफी बड़ी हो गई हैं। झनक शुक्ला के कई फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। झनक के फोटोज को देख पहली बार में तो आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि क्या वह वहीँ ‘कल हो ना हो’ वाली बच्ची है। आइये देखते हैं झनक के वायरल फोटोज!

झनक शुक्ला, टीवी एक्ट्रेस सुप्र‍िया शुक्ला की बेटी हैं। सुप्र‍िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झनक की ओर से पोस्ट शेयर की। अपनी इस पोस्ट में झनक के बारे में करियर की शुरुआत से लेकर अभी वे क्या कर रही हैं, इन सब बातों को मेंशन किया है।

टीवी से मेरा नाता काफी पुराना रहा है। मेरे मम्मी- पापा इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं, इसलिए टीवी की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। जब मैं छोटी थी, तो अक्सर अपनी मम्मी के साथ शूट पर जाती थी. वहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी।”

अब भले ही झनक इंडस्ट्री से दूर हैं पर सोशल मीड‍िया पर वे काफी एक्ट‍िव रहती हैं। झनक समय समय पर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं।

अपनी इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा ”एक्टिंग मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं था। मुझे बहुत आसान लगता था, सेट पर काफी मस्ती होती थी। मुझे स्कूल का भी इतना प्रेशर नहीं था। मेरे टीचर काफी कॉपरेट करते थे। पढ़ाई मेरी हमेशा जारी रही. एक शो हिट होने के बाद मुझे और काम मिलने लगा था। ‘कल हो ना हो’ जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की फिल्म ‘वन नाइट विद किंग’ जैसी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला।”

झनक शुक्ला ने साल 2003 में फिल्म ‘कल हो ना हो’ से बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट एक्ट‍िंग डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी मासूमियत और डायलॉग डिलीवरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद झनक 2006 में फिल्म डेडलाइन सिर्फ 24 घंटे और वन नाइट विथ द किंग में नजर आईं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *