Shailesh Lodha का फिर छलका दर्द, Show छोड़ने के 5 महीने बाद कहीं यह बात

Smina Sumra
3 Min Read

TMKOCM: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) में टाइटल रोल (Tarakmehta) निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने टॉक शो में यह शो छोड़ने के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शैलेश ने कहा है कि वे जल्द ही इसके पीछे की असली वजह भी सबके सामने रख देंगे। साथ ही उन्होंने दिग्गज शायर और कवि बशीर बद्र द्वारा लिखी गई एक कविता की कुछ लाइनें कहकर अपना दर्द बयां किया है।

यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में शैलेश (Shailesh Lodha) ने अपना दर्द बयां किया, “कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।” आगे शैलेश ने कहा कि, ” हम भारतीय काफी इमोशनल होते हैं और मैं अपने आपको को सेंटीमेंटल फूल ही कहता हूं। जब आप कोई एक काम ही लगातार 14 साल तक करते हैं तो अटैचमेंट होना तो स्वाभाविक बात है ही। मैं भी काफी अधीर आदमी हूं लेकिन फिर भी शो के दौरान मैंने धैर्य रखा। ऐसा बिल्कुल ही नहीं है कि मैं खुलासा नहीं करूंगा कि मैंने शो क्यों छोड़ दिया? मैं सबकुछ बताऊंगा, लेकिन सही वक्त आने पर।”

शैलेश लोढ़ा साल 2008 से ही इस सीरियल से जुड़े हुए थे। उस समय से ही इस शो की शुरुआत हुई थी। नीला फिल्म्स के बैनर तले शो में उनके तारक मेहता के किरदार और खासकर, जेठालाल के साथ उनकी खट्टी-मीठी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। किंतु ,इसी साल मई 2022 में शैलेश ने ‘TMKOCM…’ को अलविदा कहकर सबको हैरान ही कर दिया। शैलेश (Shailesh Lodha) के इस शो को छोड़ने की सही वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन इस बारे में कयास लगाए गए हैं कि प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ उनके डिफ़रेंसेज हो गए थे, और वे इस शो से अलग हो गए।

सोशल मीडिया पर असित मोदी का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वे शैलेश को लेकर कह चुके हैं कि उनका पेट भर गया था। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि 14 साल तक शो में बने रहने के बावजूद भी शैलेश को पर्य्याप्त फुटेज नहीं मिलते थे, इसलिए उन्होंने इसे अलविदा कहा। वहीं अब शैलेश भी अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएं उजागर करते हैं। यूजर्स इसे असित मोदी पर किया गया तंज मानते हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शैलेश आने वाले वक्त में इस शो को छोड़ने की क्या वजह बताते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *