इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। अब तक आईपीएल के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ था जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने जीत हासिल की है। इसी बीच अब केकेआर की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
इस कारण नहीं खेलेंगे शाकिब आईपीएल में
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे मुकाबले में केकेआर की टीम का स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने वाला है। शाकिब अल हसन बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी है। यह इस बार केकेआर की टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। बता दे शाकिब आईपीएल 2023 में इसलिए नहीं खेलेंगे क्योंकि यह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में दिखाई देने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि यह खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला है। अब शाकिब के टीम में ना होने के कारण केकेआर को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शाकिब की जगह लेगा विदेशी क्रिकेटर
अब रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि केकेआर की टीम टूर्नामेंट में शाकिब की जगह अब किसी विदेशी क्रिकेटर को देना चाहती है जिससे कि वह अच्छा मैच खेल पाए। शाकिब को कोलकाता ने बता दिया है कि अगर वह आईपीएल में नहीं खेल पा रहे हैं तो उनकी जगह किसी विदेशी क्रिकेटर खेल सकते हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच यह टेस्ट मैच 4 अप्रैल को होने वाला है। शाकिब अल हसन बांग्लादेश की तरफ से खेलेंगे। बता दे खिलाडी लिटन दास इस टेस्ट मैच के बाद आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन पहले खबर आ रही थी कि शाकिब और लिटिन दास को टेस्ट मैच में नहीं लिया जाने वाला है। वह पहले ही मैच से केकेआर की टीम में दिखाई देंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी
नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह और लिटिन दास।