Asia Cup 2022: एशिया कप के दौरान 1 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. श्रीलंका मैच जीतने के बाद एशिया कप के टॉप 4 में जगह बना चुकी है. इसके साथ ही उसने बांग्लादेश को एशिया कप से बाहर करके अपना 4 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया है.
Asia Cup 2022 : शाकिब का शानदार रिकॉर्ड
एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के हारने के बाद भी कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. शाकिब अल हसन T20 फॉर्मेट में 6000 रन और 400 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. लेकिन ऐसा रिकॉर्ड बनने वाले वह एशिया के पहले खिलाड़ी हैं. इस मामले में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर मौजूद है.
Asia Cup 2022 : करते है आक्रामक बल्लेबाजी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करते हैं. जितनी आक्रामकता से वह बल्लेबाजी करते हैं, उतने ही शानदार तरीके से वह गेंदबाजी करने में भी माहिर है. उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को कई सारे मैचों में जीत दिलाई है. T20 क्रिकेट में उनके द्वारा किए गए 4 ओवर पूरे मैच का पासा पलट सकते हैं. कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी टीम बांग्लादेश के लिए अब तक 63 टेस्ट मैच, 221 वनडे क्रिकेट मैच और 101 T20 मैच खेले हैं.
Asia Cup 2022 : बांग्लादेश हुआ एशिया कप से बाहर
एशिया कप के दौरान कल खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का बड़ा लक्ष्य श्रीलंका को दिया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहदिक हुसैन ने आक्रामक पारी खेलते हुए बांग्लादेश को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इन्होंने 9 गेंदों के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली और बांग्लादेश की टीम एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई.