बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार शमिता शेट्टी काफी लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर अदाकारा हाल ही में बिग बॉस 15 में नजर आईं। वो इस रियलिटी शो के टॉप 4 में पहुंच गई लेकिन वो विनर बनने से चूक गई। शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन अभी तक कुवांरी हैं। 43 साल की होने जा रही अदाकारा क्यों अभी तक सिंगल हैं इसके पीछे की कहानी बताएंगे। पहले उनके जीवन से जुड़ी कई और अनसुनी बातों को जानते हैं…
2 फरवरी 1979 में मैंगलोर में पैदा हुई शमिता शेट्टी बचपन से ही फैशन की शौक रखती हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई मैंगलोर और मुंबई में की। इसके बाद अपने सपने को मकाम देने के लिए मुंबई एसएनडीटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काम किया। शिल्पा शेट्टी की बहन के अंदर फिल्मों में जानें की चाहत थी। उन्होंने साल 2000 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बते’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में इनके साथ कई और कलाकार थे।लेकिन इनकी बेहतरीन अभिनय की वजह से डेब्यू ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।इसके बाद उन्होंने कई फिल्में जैसे फरेब,जहर, कैश में काम किया।
लेकिन वो अपनी बहन की तरह इंडस्ट्री में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा कई फिल्मों में आइटम नंबर्स भी कर चुकी हैं। इसके बाद वो 2009 में बिग बॉस सीजन 3 में नजर आईं। लेकिन शिल्पा शेट्टी की शादी की वजह से शो को बीच में ही छोड़ दी।शमिता शेट्टी झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी में दिखाईं दी। वेब सीरीज ब्रो और ब्लैक विडोज में एक्टिंग का हुनर दिखाया। फिल्मों में असफल रहने के बावजूद शमिता शेट्टी करोड़ो की मालकिन हैं। शमिता की नेट वर्थ 1 से 5 मिलियन डॉलर के बीच बताई जा रही है। एक्ट्रेस इंटीरियर डिजाइनर भी है और कई ब्रैंड्स एंडोर्समेंट भी करती हैं। इन कामों से इनकी लाखों की कमाई होती है
शमिता शेट्टी का नाम आफताब शिवदासानी, उदय चोपड़ा और हरमन बावेजा के साथ भी जुड़ा। लेकिन वो खुद को सिंगल ही बताती रही। शमिता ने अभी तक शादी क्यों नहीं कि इसके बारे में वो खुद एक मीडिया इंटरव्यू में बताई। शमिता ने बताया कि मुझे प्यार में पूरा विश्वास है। लेकिन आसपास देखिए, समाज और शादियों में जो हो रहा है, वह बेहद डरावना है। मेरी मुलाकात अभी तक किसी भी ऐसे शख्स से नहीं हुई है, जिसके साथ मैं अपनी जिंदगी बिताना चाहूं।लेकिन अब शमिता शेट्टी किसी के प्यार में हैं। उन्हें राकेश बापट से मोहब्बत हो गया है। दोनों इस रिश्ते से बेहद खुश हैं।