रिएलिटी शो बिग बॉस 15 के बाद अब शमिता शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो इन दिनों अभिनेता राकेश बापट को डेट कर रही हैं. राकेश और शमिता दोनों ने ही बिग बॉस के दौरान टीवी पर ही अपने प्यार का ऐलान कर दिया था.
वहीं, शमिता के शो से बाहर आते ही राकेश पपराजी के सामने उन्हें किस करते नजर आए थे. अब दोनों की शादी को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. राकेश से काफी पहले शमिता का नाम एक और बॉलीवुड अभिनेता से जुड़ चुका है. हालांकि, दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की थी.
इस एक्टर से जुड़ा नाम
शमिता शेट्टी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से की थी. पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बाद भी उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता का नाम अभिनेता मनोज बाजपेयी से जुड़ चुका है.
जनसत्ता की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत फिल्म ‘फरेब’ के दौरान हुई थी और उस दौरान मनोज शादीशुदा भी थे. हालांकि, दोनों ने कभी इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मनोज से ब्रेकअप होने के बाद शमिता ने सिंगल रहने का फैसला किया था.
शमिता का करियर
बता दें कि शमिता ने फिल्मों से पहले फैशन इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाई थी. बताया जाता है कि उन्होंने मनीष मल्होत्रा के साथ काम किया था.
एक्टिंग के अलावा शमिता मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रख चुका हैं. इसके अलावा उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग फील्ड में भी अनुभव लिया है. शमिता बुधवार यानी 02 फरवरी को अपना 43वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगी.