शनाया कपूर को रैम्प पर उतरना पड़ा भारी, स्टारकिड की चाल देख ट्रोलर्स ने ऐसे लिए मजे

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। शनाया जल्द ही करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली है। अपने डेब्यू से पहले ही शनाया सोशल मीडिया पर छाई रहती है, उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है।

शनाया अपने ग्लैमरस लुक को लेकर अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती है वह सोशल मीडिया पर लाइमलाइट चुराना भली भांति जानती हैं। हालांकि इस बार शनाया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है और टोलर्स जमकर इंटरनेट पर स्टारकिड की क्लास लगा रहे है।

Shanaya Kapoor Got Trolled For Her Style Of Walking On The Ramp Users Said Training First - Entertainment News India - VIDEO: रैम्प पर उतरीं शनाया कपूर चलने के अंदाज को लेकर

शनाया कपूर, जो फिल्म निर्माता करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के तहत बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। बीते दिन, शनाया ‘एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक’ में सेलिब्रिटी-पसंदीदा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के कलेक्शन डिफ्यूज के लिए शो-स्टॉपर बनीं। उन्होंने अपने डेब्यू शो के लिए रैंप वॉक किया। रैंप वॉक के लिए उनका ड्रेस बेहद चमकीला और शानदार था, लेकिन यहां उनका ड्रेस नहीं, बल्कि कुछ और ही चर्चा का विषय बन गया। शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोगों का ध्यान शनाया के रैंप वॉक पर गया।

मनीष मल्होत्रा ने शनाया कपूर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जेन नेक्स्ट शनाया कपूर। अपना गॉर्जियस फैशन रैम्प वॉक डेब्यू किया।‘ मनीष मल्होत्रा ने भले ही शनाया की जमकर तारीफ की हो लेकिन यूजर्स उनकी बातों से सहमत नहीं दिखे।

यूजर्स ने किया ट्रोल

shanaya kapoor troll

जहां शनाया के दोस्त और फैमली उनकी इस डेब्यू वॉक की तारीफ कर रहे है वहीं कमेंट सेक्शन में एक ग्रुप ऐसा भी है जो उन्हें खरी कोटी सुना रहा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ठीक है..वह निश्चित रूप से रैंप पर चलना नहीं जानती…” उनके गुरु पर तंज कसते हुए एक नेटिजन ने कमेंट में लिखा, “उन्हें सुष्मिता सेन से ट्रेनिंग लेने की जरूरत है… करण जौहर से नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बतख के जैसे क्यों चल रही है?”

Shanaya Kapoor

25 मार्च 2022 की रात को हुए इस कार्यक्रम में शनाया के अलावा, जाह्नवी कपूर और अजय देवगन की बेटी न्यासा समेत कई स्टार किड्स ने भाग लिया था। ‘लैक्मे फैशन वीक’ का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है। इसमें कई अभिनेत्रियां भी रैंप वॉक करेंगी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शनाया अब जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में एक्टर लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में नजर आने वाले है। अब देखना होगा कि शनाया की शुरुआत बॉलीवुड में दर्शकों पंसद आती है या नहीं।

Video:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *