ये हैं बॉलीवुड की सबसे जालिम सास, इनकी एक्टिंग की आज तक दी जाती है मिसाल

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड में जितना रोल एक हीरो या हिरोइन का है उतना ही दमदार रोल किसी विलेन का भी होता है। सोचिए कि अगर 60, 70 और 80 के दशक की फिल्मों में विलेन न होते तो फिल्में कितनी बोरिंग हो जातीं। दरअसल नायक-नायिकाओं की अच्छी खासी स्टोरी में ट्विस्ट तो खलनायक को ही लाना पड़ता है। उस दौर की फिल्मों में बिंदु, अरुणा ईरानी और ललिता पवार जैसी अभिनेत्रियां विलेन के दमदार किरदार निभाती थीं। तो ऐसा नहीं है कि विलेन के रोल में सिर्फ अभिनेताओं ने ही दर्शकों के दिलों पर राज किया है, बल्कि अभिनेत्रियां भी इस मामले में कम नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन सास के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विलेन बनकर पर्दे पर अपनी बहुओं को खूब डराया है।

नादिरा

नादिरा ने अपने जमाने की कई हिट फिल्मों में काम किया है। वह ‘श्री 420’ और ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार निभा चुकी हैं। सिल्वर  स्क्रीन पर नादिरा का अभिनय इतना दमदार था कि लोग उन्हें सच में विलेन समझने लगे थे। होठों के दाहिनी तरफ तिल और बड़ी-बड़ी आंखें नादिरा के विलेन लुक को और भी शानदार बनाते थे।

ललिता पवार

बीते जमाने की अभिनेत्री ललिता पवार को आखिर कौन नहीं जानता। वही ललिता पवार जिन्होंने ‘रामायण’ में मंथरा का रोल किया था। ललिता ने 1928 में फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। करीब 1987 तक हिंदी फिल्मों में सक्रिय रहीं ललिता ने खूब दमदार विलेन के रोल किए।

रोहिणी हट्टागंड़ी

वो एक्ट्रेस जिसने पुरुष का रोल निभा किया कमाल, जीते हैं कई अवॉर्ड्स - rohini  hattangadi birthday special unknown facts personal life played role of man  marathi movie tmov - AajTak

रोहिणी ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। साथ ही उन्होंने फिल्म ‘महात्मा गांधी’ में गांधी जी की पत्नी कस्तूरबा का रोल भी किया था। इसके बाद उन्होंने जितने भी निगेटिव रोल किए सभी में खूब सुर्खियां बटोरीं।

बिंदु

When Women Used To Hide Their Husbands On Seeing Bindu Actress Herself  Revealed | Bindu: जब बिंदु को देखते ही अपने पतियों को छिपा लेती थीं औरतें,  मिलती थीं खूब गालियां, एक्ट्रेस

बिंदु अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। 1970 से 1980 तक उन्होंने खूब विलेन के रोल किए। कभी जालिम सास तो कभी ननद बनकर अपनी भाभी या बहू को खूब तड़पाती थीं। उन्होंने कई फिल्मों में कैबरे डांसर का भी रोल किया है।

अरुणा ईरानी

aruna irani will comeback on tv serial after 14 year | 14 साल बाद इस टीवी  सीरियल से धमाकेदार वापसी करेंगी अरुणा ईरानी | Patrika News

अरुणा ईरानी ने अपने समय में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक दौर था जब अरुणा ईरानी ने पर्दे पर खलनायिकाओं की परिभाषा बदल दी थी। अरुणा ने भी गोविंदा और अनिल कपूर की फिल्मों में खूब विलेन के रोल किए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *