छोटे पर्दे के मशहूर शो रामायण को लोग आज भी याद करते हैं। इस सीरियल ने एक समय में टीआरपी का हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक नाटक में काम करने वाले हर कलाकार की रील और रियल लाइफ दोनों ही बदल चुकी थी। रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को आज भी इसी किरदार की वजह से जाना जाते है।
अरुण ने अपने अभिनय करियर में बहुत काम किया लेकिन उनकी असली पहचान ‘राम’ से हुई। टीवी के इस ‘राम’ को लोगों ने असल जिंदगी में भी भगवान मान लिया था। अरुण की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। तो आज हम आपको उनकी बेटी से मिलवाएंगे जो चर्चा से दूर रहती हैं।
12 जनवरी 1960 को मेरठ में जन्मे अरुण ने भारतीय अभिनेत्री श्रीलेखा से शादी की। उनके 2 बच्चे हैं, एक बेटा अमल गोविल और बेटी सोनिका गोविल। सोनिका की अपने भाई के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। सोनिका बहुत खूबसूरत है। इनकी खूबसूरती बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती है। असल जिंदगी में ग्लैमरस रहने वाली सोनिका ने एक्टिंग को करियर नहीं बनाया।
करियर की बात करें तो सानिका गोविल ने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। सोनिका ने शुरू से ही खुद को एक्टिंग लाइन से दूर रखा। साथ ही वह सोशल की बजाय अपनी लाइफ को पर्सनल रखना ज्यादा पसंद करती हैं।
बताया जाता है कि सोनिका पिछले 5-6 साल से काम कर रही हैं। अब तक उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर काम किया है। सोनिका खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं, इसके अलावा सोनिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। सोनिका अपने पिता अरुण गोविल से बहुत प्यार करती हैं
बता दें, सोनिका ट्विटर में काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर यहां अपनी एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं। अरूण गोविल न तो टीवी पर नजर आते हैं और न ही फिल्मों में। दरअसल, उन्होंने ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के साथ अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। जो दूरदर्शन चैनल के लिए प्रोग्राम बनाती है।