शिल्पा शेट्टी का परिवार एक नई मुसीबत में फंसता दिख रहा है। अभी कुछ दिनों पहले वह पति राज कुंद्रा को लेकर परेशानी में थीं। अब शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिल्पा, शमिता और उनकी मां के खिलाफ एक समन जारी किया है। तीनों के खिलाफ परहम आमरा नाम के बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी को हाजिर होने को कहा है।
दरअसल परम आमरा एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक हैं। उन्होंने तीनों पर फर्म मेसर्स वाई एंड ए लीगल के जरिए 21 लाख की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई। परम आमरा का दावा है कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में 15 लाख रुपये उधार लिए थे। उन्हें जनवरी 2017 तक इस उधार को चुकाना था।
क्या है पूरा मामला ?
लोन देने वाले शख्स का कहना है कि जिस वक्त सुरेंद्र शेट्टी ने काम के लिए लोन लिया था उस वक्त उन्होंने इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी थी। लेकिन इससे पहले वो लोन चुका पाते उनका असमय निधन हो गया। उनके निधन के बाद जब बिजनेसमैन अपना पैसा लेने के लिए परिवार के पास पहुंचे तो परिवार ने इस लोन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। शिल्पा की मां का कहना था कि लोन किससे और कब लिया गया इस बात की जानकारी ना तो उन्हें हैं और ना ही उनकी बेटियों को है। इसलिए पैसा वापस करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। ये सुनते ही परम आमरा के पैरों तले जमीन खिसक गई। लिहाजा उन्होंने पहले सीधे तरीके से पैसा लेने की कोशिश की। लेकिन शेट्टी परिवार पर कोई असर होता ना देख अब परम ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब इस केस में ब्याज के साथ पूरी रकम की मांग की जा रही है। जो कि बढ़कर 21 लाख रुपए हो चुकी हैै।आमरा को यकीन है कि उनका पैसा उन्हें जरुर मिलेगा ।
राज कुंद्रा भी आए थे चपेट में
बता दें कि शिल्पा शेट्टी बीते साल अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की वजह से चर्चा में थीं। जून महीने में राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी वीडियो के प्रोडक्शन और मोबाइल एप पर उन्हें दिखाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। सितंबर में वह जमानत पर रिहा हुए। जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया।