जल्द शुरू होने वाली है Fukrey 3 की शूटिंग

Ranjana Pandey
2 Min Read

Fukrey सीरीज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. भोली पंजाबन और फुकरों की टीम ने मिलकर दो जबर्दस्त कॉमेडी फिल्में दीं और अब इस कड़ी में तीसरी भी जल्द ही आने वाली है. बहुत जल्द इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू होने वाली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जो कि इस वक्त ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के प्रमोशन में बिजी हैं उन्होंने ही यह जानकारी दी. Richa Chadda ने कह कि इस फिल्म से जुड़े काम खत्म करने के बाद वह फुकरे-3 की शूटिंग शुरू कर देंगी.


जी न्यूज से बातचीत में ऋचा ने बताया, ‘फुकरे की स्क्रिप्ट और सारी तैयारियां पहले ही हो चुकी थीं लेकिन कोविड की सेकंड वेव के दौरान किसी भी तरह का रिस्क न लेते हुए शूटिंग नहीं हुई. अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है, ग्रेट इंडियन मर्डर की रिलीज और प्रमोशन खत्म होते ही फुकरे की शूटिंग शुरू हो जाएगी. कास्ट एंड क्रू फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तयार है’.

बता दें कि इन दिनों ऋचा अपनी वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर को प्रमोट कर रही हैं. इस सीरीज में प्रतिक गांधी और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इसे तिगमांशु धुलिया ने डायरेक्ट किया है. ऋचा इस सीरीज में एक पुलिस अफसर के रोल में हैं.

इस किरदार पर बात करते हुए ऋचा ने कहा, सुधा का किरदार चैलेंजिंग था. उसके स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज को समझने के लिए ऋचा ने कई cops से बातचीत की जैसे कि जब कोई बड़ा केस आता है तब वे किस तरह से हैंडल करते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *