सिंगर आरोही का रोल प्ले कर श्रद्धा कपूर की बदल गयी ज़िंदगी

Shilpi Soni
3 Min Read

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म ‘आशिकी 2’ (Aashiqui 2) को रिलीज हुए 9 साल हो गए। 26 अप्रैल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के गाने इतने मेलोडियस हैं कि आज भी संगीत प्रेमियों की प्ले लिस्ट में शामिल हैं। ‘सुन रहा है ना तू’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘तुम्ही हो’, ‘हम मर जाएंगे’ इस फिल्म के सभी गाने दिल को छू लेने वाले हैं। इस फिल्म में आरोही नामक किरदार निभा श्रद्धा ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी दमदार अदाकारी का परिचय दिया था। इस फिल्म के बाद से श्रद्धा की जिंदगी बदल गई, ये खुद एक्ट्रेस ने बताते हुए असीम प्यार के लिए दर्शकों और डायरेक्टर का शुक्रिया अदा किया है।

मोहित सूरी और दर्शकों को श्रद्धा कपूर ने दिया धन्यवाद

फिल्म ‘आशिकी 2’ के 9 साल पूरे होने पर बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि ‘आरोही मेरी जिंदगी में आई और सब कुछ बदल गया…. मुझे आरोही के रुप में प्यार करने वाले सभी लोगों की मैं आभारी हूं और दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।’

‘फिल्म के रिलीज हुए 9 बरस बीत जाने के बाद भी लोग फिल्म की कहानी और गाने याद रखते हैं, उसके बारे में बात करते हैं, ये मुझे काफी मोटिवेट करता है। में मोहित सूरी सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे ये रोल निभाने का मौका दिया। ये हमेशा मेरे साथ रहेगा।’ यूं तो श्रद्धा ने फिल्मों में काम करना फिल्म ‘तीन पत्ती’ से शुरू किया था लेकिन उन्हें ‘आशिकी 2’ से इंडस्ट्री में पहचान मिली।

‘आशिकी  2’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी

बता दें कि 1990 में आई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ ने सफलता का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था। इस फिल्म के गाने और एक्टर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी। वहीं 2013 में आई ‘आशिकी 2’ के गाने भी बहुत पसंद किए गए। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल हुई।

‘आशिकी’ का सीक्वल नहीं थी फिल्म ‘आशिकी  2’

जानकारी के लिए बता दें कि ‘आशिकी 2’ सीक्वल नहीं था, सिर्फ टाइटल ही मोहित सूरी ने लिया था। ये फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में श्रद्धा ने आरोही नामक सिंगर और आदित्य ने राहुल नामक म्यूजिशियन का रोल प्ले किया। इनके बीच की लव स्टोरी को बेहद खूबसूरती से मोहित सूरी ने दिखाया था।

श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो इन दिनों लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *