बात जब बॉलीवुड के सबसे खतरनाक खलनायक की होती है तो हमारे जेहन में शक्ति कपूर का नाम जरूर सामने आता है। शक्ति कपूर पुराने फिल्मों के जाने-माने खलनायक है और उनके नाम की 90 के दशक में खूब दहशत थी।शक्ति कपूर उस समय की फिल्मों में हीरोइन को किडनैप कर लेते थे साथ ही वह हर बुरी घटना को पर्दे पर अंजाम देते थे।खूंखार शख्सियत रखने वाले शक्ति कपूर को एक बार अपने ही घर से बाहर निकलना पड़ा था क्योंकि उनकी बेटी श्रद्धा कपूर उनसे बेहद डर गई थीं।आइये बताते है वह पल जब श्रद्धा कपूर ने अपने डर की वजह से शक्ति कपूर को घर से बाहर निकाल दिया था।
अपने पिता को घर से बाहर निकाल बन्द कर दिया अंदर से गेट
बड़े पर्दे पर बहुतायत फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले शक्ति कपूर से एक बार उनकी अपनी ही बेटी श्रद्धा कपूर बेहद डर गई थी।श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर से ऐसा डर गई की उन्होंने उनको घर से बाहर निकाल कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
बॉलीवुड के खलनायक शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर एक बहुत ही मंझी हुई अभिनेत्री है ।बहुत कम समय में ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने और पिता से जुड़े हुए एक मजेदार बात को साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने ही पिता से इस कदर डर गई थी कि उनको घर से निकाल दिया था और उसके बाद श्रद्धा ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था।
होली खेलने के दौरान हुई घटना, शक्ति कपुर से डरी श्रद्धा
बॉलीवुड के खलनायक शक्ति कपूर और उनकी बेटी श्रद्धा कपूर अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने पिता शक्ति कपूर को लेकर एक बेहद मजेदार खुलासा किया श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह बचपन में अपने पिता से बेहद डरती थी और उसकी वजह यह थी कि पापा हमेशा मुझे डराते थे। एक बार जब श्रद्धा कपूर जब 10 सालों की थी तब होली खेलने के दौरान शक्ति कपूर ने अपने चेहरे को पूरी तरह से रंग लिया और पहुंच गए श्रद्धा कपूर को डराने के लिए ।इस घटना से श्रद्धा कपूर इतना ज्यादा डर गई कि उन्होंने शक्ति कपूर को घर से बाहर निकाल दिया और उसके बाद अंदर से दरवाजा भी बंद कर दिया इस वाकये को याद करके आज भी श्रद्धा कपूर बेहद हंसती है और बताती हैं कि वह सच में डरावना पल था मैं अपने ही पापा को पहचान नहीं सकी थी इस वजह से मुझे दरवाजा बंद करना पड़ा था।