श्वेता तिवारी के नए फोटोशूट ने मचाया भोकाल, बेटी से छोटी उम्र की लग रही हैं

श्वेता तिवारी के नए फोटोशूट ने मचाया भोकाल, बेटी से छोटी उम्र की लग रही हैं

छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्टर श्वेता तिवारी को देख कर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता ।मौजूदा समय ने अभिनेत्री 40 की उम्र को पार कर चुकी है और इनके दो उम्र के बच्चे हैं अभिनेत्री की बड़ी बेटी उम्र 22 है।सुनने में आता है कि ये भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रही है।

श्वेता तिवारी को मनोरंजन की दुनिया में असल पहचान छोटे पर्दे से मिली थी।इन्होंने एकता कपूर के शो’ कसौटी जिंदगी में’ इन्होंने लीड रोल निभाया।इनको बिग बॉस के घर बतौर कैंडिडेट के रूप में बुलाया गया था।मौजूदा समय में ये सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है।

आजकल श्वेता सुर्खियों में है इसकी खास वजह अभिनेत्री का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट है।अभिनेत्री की लेटेस्ट फोटो को देखकर फैंस इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गया। मौजूदा समय में अभिनेत्री 42 की उम्र की हो गई है लेकिन ये आज भी काफी दिलकश लगती है।

हाल में ही मनोरंजन की दुनिया की कामयाब अभिनेत्री श्वेता ने एक नया फोटो शूट करवाया है। जिसकी चंद तस्वीरें इन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इनकी एक झलक आने के बाद कोई नहीं कर सकता कि ये 40 की उम्र पार कर चुकी है।अभिनेत्री ने इस दौरान व्हाइट कलर की फुल स्लीव और जींस पहन रखा था.

जोकि जरूरत से ज्यादा टाइट नजर आ रहा है। खुद को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अभिनेत्री में अपने बालो को खोलने के अलावा लाइट मेकअप कर रखा था।वही अभिनेत्री कैमरे के सामने एक बढ़कर एक पोज देने से भी पीछे नहीं हटी। अभिनेत्री की खूबसूरती को देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए

श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरें जैसी ही इंटरनेट पर शेयर की गई ये कुछ ही समय में वायरल होने लगी ।अभिनेत्री की खूबसूरती को देखकर फैंस भी हैरत में पड़ गए।यही वजह है कि अभिनेत्री की इस खास पोस्ट पर ढेरो कमेंट दर्ज हुए। किसी ने कमेंट पर लिखा ,’ अगर आप 22 साल की बेटी की मां है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

तो ऐसे में आपको ऐसे कपड़े हरगिज़ नहीं पहनने चाहिए’ वहीं दूसरी दूसरे का लिखना था’ संतूर वाली डेशिंग मम्मी ‘ अभिनेत्री इस फोटो पर फैंस कमेंट के अलावा फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी क्रिएट कर रहे थे। इंटरनेट पर ये फोटो लाखों बार देखी जा चुकी है।

Monika Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *