एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज टीवी का जाना-माना चेहरा है। अगर ये कहें कि वो टीवी की सबसे महंगी कलाकार में से एक हैं तो ये गलत नहीं होगा.
में सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंची श्वेता की जिन्दगी एक काला अध्याय एक्टर राजा चौधरी से भी जुड़ा है ।राजा चौधरी से श्वेता तिवारी की एक बेटी है जिसका नाम पलक है। राजा से शादी के बाद श्वेता की जिन्दगी के बुरे दिन शुरू हो गए।
इसका पता तब चला जब 2007 में श्वेता ने राजा पर शराब पीकर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया। राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अपनी बेटी के साथ मुंबई में रहना शुरु कर दिया।
लेकिन अब एक बार फिर राजा चौधरी ने श्वेता की जिंदगी में दस्तक दी है। राजा की माने तो वो अपनी बेटी को लेकर काफी उत्सुक है। इसलिए वो मुंबई शिफ्ट होना चाहते हैं। राजा ने कहा कि वो पिछले दिनों अपनी बेटी से मिले थे। और वो अब पूरा समय अपनी बेटी को देना चाहते हैं।
दूसरी शादी भी हुई नाकाम
राजा से शादी तोड़ने के बाद श्वेता ने 2013 ने अभिनव से शादी की । जिसके बाद उनका एक बेटा हुआ। लेकिन ये शादी भी उस वक्त विवादों में आ गई जब श्वेता ने अभिनव पर मारपीट करने का आरोप लगा दिया।
इसके बाद श्वेता ने अभिनव को छोड़ दिया। अब अभिनव और श्वेता बेटे की कस्टडी के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं।