करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज लाखों लड़कियों की दिल की धड़कन हैं। अपने फ़िल्मी करियर में अभी तक एक विलेन, कपूर एंड सन्स, अय्यारी और शेरशाह जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके सिद्धार्थ ने महज 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उनकी किस्मत में कुछ और ही था। आइए आज जानते हैं कैसे सिद्धार्थ का फिल्मी सफर शुरू हुआ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली के एक परिवार में हुआ था। दिल्ली से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। शुरूआती दौर उनके लिए बेहद कठिन था। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि कॉलेज के बाद जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी। आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने महज 18 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से किया बॉलीवुड में डेब्यू
मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होंने खूब सफलता हासिल की। अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने नाम का झंडा लहराया। लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्ड को अलविदा कहते हुए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। बताया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सबसे पहले करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। उन्होंने ‘माई नेम इज खान’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इस दौरान उन्होंने एक्टिंग की बारीकियों को जाना और समझा। आगे जब धर्मा प्रोडक्शन हॉउस ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म के लिए एक फ्रेश फेस की तलाश में था तो उन्हें अभिमन्यु के किरदार के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा बेस्ट ऑप्शन लगें।
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभी अफवाहों का बाजार गर्म हैं कि सिद्धार्थ और उनकी शेरशाह की को-स्टार कियारा आडवाणी साथ में ‘इश्क वाला लव’ फरमा रहे हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया था। बहरहाल दोनों ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ खुलकर नहीं कहा हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ पिछली बार फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आए, जिसमें उनके काम की ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी तारीफ की। वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगे। सिद्धार्थ फिल्म ‘मिशन मजनू’ और ‘थैंक गॉड’ में भी काम कर रहे हैं।