हाल ही में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई गोलीबारी में गायक की मौत हो गई। अपने गानों के मशहूर सिद्धू मूसेवाला का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। विवादों में रहने वाले सिद्धू काफी आलाशीन जिंदगी जीते थे। एक गाने के लाखों की फीस लेने वाले सिद्धू महंगी गाड़ियों के भी शौकीन थे। आइए जानते हैं सिंगर की कुल नेटवर्थ के बारे में-
अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करने वाले सिद्धू मूसेवाला काफी लग्जिरियस लाइफ जीते थे। असल जिंदगी में उनके कार कलेक्शन कई महंगी-महंगी कारें मौजूद थीं। वहीं उनके बाइक के शौक की बात करें तो सिद्धू के कलेक्शन में बुलेट जैसी टू व्हीलर भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिंगर के पास कुल 30 करोड़ की नेटवर्थ थी। सिद्धू अपने एक शो करीब 18 लाख रुपये चार्ज करते थे।
वहीं, उनकी गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो सिद्धू के पास कई लग्जरी गाड़ी, आलीशान घर और जमीन जायदाद थी। उनके कार कलेक्शन में टोयोटा फॉच्यूनर, जीप जैसी गाड़ियां थी। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास काले और सफेद रंग की रेंज रोवर, ईसूजू डी-मैक्स, मर्सिडीज एएमजी 63 और मस्टैंग जैसी कार भी हैं।
खबरों की मानें तो गाड़ियों के अलावा सिंगर के पास भरपूर ज्वैलरी और नकदी भी है। चुनावी एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 5 लाख रुपए की नकदी, बैंकों में 5 करोड़ रुपए की नकदी, 18 लाख रुपए मूल्य की ज्वैलरी और जमीन इत्यादि मिलाकर करीब 8 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
गौरतलब है कि रविवार शाम पंजाब के मानसा जिले में हुई गोलीबारी में सिंगर की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक पहले गायक के पास करीब 10 गनमैन थे, लेकिन मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी। इसके अगले दिन ही काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।