इंटरनेट सेंसेशन Bhuvan Badyakar को कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में परफॉर्म करने का मौका मिला. जैसे ही उन्होंने अपना वायरल गाना गाया ऑडियंस ने उनके लिए खूब तालियां बजाईं.
चमचमाती सितारों वाली जैकेट और जींस में भुबन बड़े ही अलग लग रहे थे. जिस तरह सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के लुक में उनके गाने पर डांस करते दिख रहे हैं उसी तरह इस बार भुबन को भी एक अलग लुक ट्राय करने को मिला.
View this post on Instagram
पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव के रहने वाले भुबन पैसे कमाने के लिए मूंगफली बेचते हैं और उनका मूंगफली बेचने का अंदाज इतना वायरल हुआ कि यह सोशल मीडिया पर एक अलग ही आग लगा दी. यह गाना न केवल सोशल मीडिया रील्स में सबकी पसंद बन चुका है बल्कि कई म्यूजिक वीडियो बनाने वाले भी भुबन को वीडियो के लिए अप्रोच कर रही हैं.
कुछ दिन पहले बाजेवाला रिकॉर्ड हरियाणवी ने भुबन के साथ वीडियो बनाया था. भुबन ने एक म्यूजिक कंपनी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने वीडियो शूट करने के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए लेकिन हाल ही में उनकी यह शिकायत भी दूर हो चुकी है. इस म्यूजिक कंपनी ने भुबन को पेमेंट कर दी है. भुबन इस गाने के रिलीज के बाद से स्टार बन चुके हैं. उन्हें मुंबई, दिल्ली और बांग्लादेश से ढेरों ऑफर आ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भी किया था सम्मानित-
‘कच्चा बादाम’ गाना हिट होने के बाद भुबन बादायकर एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं और लोग उनके साथ वीडियो बनाने के साथ तस्वीरें ले रहे हैं, इतना ही नहीं बंगाल पुलिस की तरफ से भी उन्हें सम्मानित किया गया है। भुबन बादायकर को बंगाल पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने आमंत्रित किया। उनसे ‘कच्चा बादाम’ सुना और इसके बाद शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
भुबन बादायकर को म्यूजिक कंपनी ने दिया इतने लाख का चेक
बांग्ला भाषा में कच्चा बादाम गाने के ओरिजिनल सिंगर भुबन बादायकर एक मूंगफली विक्रेता हैं और वह इस गाने को गाकर अपनी मूंगफली बेचते हैं, ताकि ग्राहक आकर्षित हो सकें, बहरहाल इस गाने की वजह से अब भुबन बादायकर के भी दिन बदल गए हैं। दरअसल जिस म्यूजिक कंपनी ने भुबन से ये गाना रिकॉर्ड करवाया था, उस म्यूजिक कंपनी ने उन्हें तीन लाख का चेक दिया है और साथ ही उनके साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। कंपनी ने ये भी कहा है कि इसके लिए वह भुबन को डेढ़ लाख रुपये भी दे चुकी है।