बॉलीवुड गायक-संगीतकार राहुल जैन एक मामले में बुरी तरह कुछ फस चुके हैं. बॉलीवुड की खबरों में हर तरफ उनकी इस खबर की चर्चा हो रही है. यह खबर बॉलीवुड खबरों की मेन हेड लाइन बन चुकी है. हम आपको बता दें कि संगीतकार राहुल जैन पर 30 वर्षीय महिला कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने रेप का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है..
गायक-संगीतकार राहुल जैन पर महिला ने यह आरोप लगाया है कि धोखे से मुझे बेडरूम में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की है. हम आपको बता दें कि महिला 30 वर्षीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर है. और वह एक काम के सिलसिले में गायक-संगीतकार राहुल जैन से मिलने आई थी. वहां पर काम के बहाने धोखे से बेडरूम में ले जाकर रेप करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने मुंबई के ओशिवारा थाने में सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि इस खबर के बाद सिंगर का भी बयान सामने आया है और उन्होने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वे “नकली और निराधार” हैं. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि राहुल ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे संपर्क किया था और उसके काम की तारीफ की थी.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि राहुल ने पीड़िता को अपने अंधेरी स्थित फ्लैट में आने और उसकी पर्सनल स्टाइलिस्ट बनने का न्यौता दिया था. पीड़िता के बयान के मुताबिक महिला 11 अगस्त को राहुल जैन के फ्लैट पर गई थी. सिंगर ने अपना वार्डरोब दिखाने के बहाने अपने साथ बेडरूम में आने के लिए कहा और फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया हालांकि सच्चाई क्या है ये तो छानबीन के बाद ही पता चलेगा.