देश के सबसे पॉपुलर धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। शो के सभी किरदारों को दर्शक आजतक भुला नहीं पाए हैं। सीरियल में माता सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया ने सीरियल में ऐसी जान डाली थी, कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे, उनसे आर्शीवाद लेने के लिए लाइन में लगे रहते थे। दीपिका को आज भी टीवी की सीता के रूप में ही जाना जाता है। कहा जाता है कि माता सीता की लंबाई भगवान श्री राम के हृदय तक ही पहुंचती थी। क्योंकि, उनका निवास भी वहीं था। श्री राम के रूप में अरुण गोविल और माता सीता के रूप में दीपिका को देखकर भी वैसा ही प्रतीत होता है।
दीपिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि वो खुद को कैसे इतना फिट रखती हैं।
‘रामायण’ की ‘सीता’ माता खुद को उम्र के इस पड़ाव में काफी फिट रखतीं हैं। कभी वो जिम में पसीना बहाती नजर आतीं हैं, तो कभी योगा प्रैक्टिस करतीं। हाल ही में शेयर की गयी अपनी इंस्टा स्टोरी में दीपिका चिखलिया पोल पर पुशअप करतीं नजर आ रहीं हैं। फिटनेस पर दीपिका का इतना ध्यान देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हो रहे हैं।
वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर की खास तस्वीर
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर भी दीपिका ने पति हेमंत टोपीवाला के साथ अपनी खास तस्वीर शेयर की थी। वहीं, वैलेंटाइन डे पर दीपिका के पति ने उन्हें खास तोहफा दिया जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की। इस तस्वीर में दीपिका अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ नजर आ रही थीं।
साथ ही इस फोटो के जरिए आप देख सकते हैं कि उनके पति ने उन्हें वैलेंटाइन डे पर क्या खास तोहफा दिया। फोटो में आप देख सकते हैं कि दीपिका को उनके पति फूल देते नजर आ रहे हैं। पति से गिफ्ट पाकर दीपिका काफी खुश दिखाईं दीं। इस दौरान दीपिका ने साड़ी पहनी हुई थी और वह अपने पति के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें प्यार से निहार रहीं थीं। वहीं उनके पति हेमंत भी उन्हें देख रहे हैं। इस दौरान दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई।
दीपिका चिखलिया का वर्कफ़्रंट
दीपिका ने ‘रामायण’ के अलावा ‘विक्रम बेताल’, ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’, ‘लव कुश’, ‘दादा-दादी की कहानी’ जैसे कई धारावाहिक में काम किया लेकिन उनकी जो छवि रामायण में सीता माता का किरदार का निभाकर बनी उससे आज भी बाहर नहीं निकल पाई हैं।