बच्ची ने ‘एलेक्सा’ से पूछा नया चैलेंज, जवाब सुनकर मां हो गई सन्न, अमेजन से की शिकायत

Deepak Pandey
4 Min Read

आजकल हम सब अपनी सभी चीजों को स्मार्ट करते जा रहे हैं। लिहाजा कंपनियां भी आपको सहूलियत के हिसाब से उत्पाद देती हैं। लेकिन इऩ स्मार्ट उत्पादों के जद में हमारी इंसानी जिंदगी आती जा रही है। जिससे कहीं ना कहीं हम सबकी प्राइवेसी खतरे में हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनने के बाद एक बार फिर हम सबको ये सोचना होगा कि अपनी जिंदगी को मशीनों के हाथ में देना कितना सही है।क्योंकि कहीं ना कहीं थोड़ी सी चूक किसी के भी लिए भयानक परिणाम ला सकती है।Alexa ने बच्ची को दिया ऐसा जानलेवा टास्क, Amazon को मांगनी पड़ी माफी! -  Amazon Alexa Gives Dangerous challenge To Children had to apologize plug  socket Tweet Viral tstf - AajTak

मामला विदेश का है। जहां पर अमेजन की एलेक्सा असिस्टेंट ने कुछ ऐसा किया जिससे एक बच्ची की जान जा सकती थी। बच्ची ने स्मार्ट स्पीकर एलेक्सा से एक चैलेंज मांगा। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लड़की इंतजार कर रही थी। तभी लड़की को एलेक्सा ने ऐसा चैलेंज दिया जो बेहद ही डरावना था। एलेक्सा ने उस बच्ची से कहा कि बिजली वाले प्लग में एक सिक्का डालिए। इन शब्दों को बच्ची की मां ने सुना तो उनके हांथ-पांव फूल गए। क्योंकि इस टास्क में बिजली के प्लग के दोनों सिरों में एक सिक्का रखकर उसे छूने के लिए कहा गया था। इस तरह का टास्क सुनने के बाद मां ने तत्काल एलेक्सा असिस्टेंट को स्वीच ऑफ कर दिया।The 30 best Alexa skills in 2021 | Tom's Guide

सोशल मीडिया में मां ने दी जानकारी
लड़की की मां क्रिस्टिन लिवडाहल ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा की है।मां के मुताबिक उनकी बेटी पहले इंटरनेट से योगा सीखती थी। जिसके बाद वो कुछ फिजिकल चुनौतियां किया करती थी। लेकिन बाहर मौसम खराब था लिहाजा लड़की ने एलेक्सा से नए चैलेंज के बारे में पूछा । लेकिन जो जवाब एलेक्सा ने दिया वो चौंकाने वाला था। हालांकि इस बात की शिकायत के बाद अमेजन ने माफी मांगते हुए अलेक्सा असिस्टेंट को अप़डेट करने की बात कही है।Here's why it's important to audit your Amazon Alexa skills (and how to do  it) - The Verge

अमेजन ने लिया तुरंत एक्शन
अमेजन ने एक बयान में कहा है कि हम जो कुछ भी करते हैं उसके पीछे ग्राहक का विश्वास होता है । एलेक्सा ग्राहकों को सटीक, प्रासंगिक और उपयोगी जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। जैसे ही इस तरह की बात सामने आई कंपनी ने एलेक्सा की इस तकनीकि खामी को दूर करने का दावा किया है।Amazon Echo Dot (3rd Gen) Smart Speaker with Alexa Charcoal  B07FZ8S74R/B0792KTHKJ - Best Buy

स्मार्ट स्पीकर से निजी जीवन को खतरा
स्मार्ट स्पीकर भले ही लोगों के लिए मनोरंजन का साधन हो। लेकिन कहीं ना कहीं ये 24 घंटे हमारी आवाजें सुनते हैं और उसे अपने अंदर फीड करते हैं। एलेक्सा को ये नहीं पता कि कौन सी चीज सही है या गलत । वो सिर्फ निर्देश सुनकर प्रतिक्रिया देती है। ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए को अपने स्मार्ट स्पीकर को लेकर अपने बच्चों को आगाह करें।ताकि वो अपने अंदर ऐसे कंट्रोल को बिल्ट करें जिससे उनके अंदर खतरा पैदा ना हो।क्या है Amazon Alexa, कैसे और क्या करती है काम? जानें सभी सवालों के  जवाब-What is Alexa how to set up alexa what is the work of alexa know how  to use

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *