आजकल हम सब अपनी सभी चीजों को स्मार्ट करते जा रहे हैं। लिहाजा कंपनियां भी आपको सहूलियत के हिसाब से उत्पाद देती हैं। लेकिन इऩ स्मार्ट उत्पादों के जद में हमारी इंसानी जिंदगी आती जा रही है। जिससे कहीं ना कहीं हम सबकी प्राइवेसी खतरे में हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनने के बाद एक बार फिर हम सबको ये सोचना होगा कि अपनी जिंदगी को मशीनों के हाथ में देना कितना सही है।क्योंकि कहीं ना कहीं थोड़ी सी चूक किसी के भी लिए भयानक परिणाम ला सकती है।
मामला विदेश का है। जहां पर अमेजन की एलेक्सा असिस्टेंट ने कुछ ऐसा किया जिससे एक बच्ची की जान जा सकती थी। बच्ची ने स्मार्ट स्पीकर एलेक्सा से एक चैलेंज मांगा। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लड़की इंतजार कर रही थी। तभी लड़की को एलेक्सा ने ऐसा चैलेंज दिया जो बेहद ही डरावना था। एलेक्सा ने उस बच्ची से कहा कि बिजली वाले प्लग में एक सिक्का डालिए। इन शब्दों को बच्ची की मां ने सुना तो उनके हांथ-पांव फूल गए। क्योंकि इस टास्क में बिजली के प्लग के दोनों सिरों में एक सिक्का रखकर उसे छूने के लिए कहा गया था। इस तरह का टास्क सुनने के बाद मां ने तत्काल एलेक्सा असिस्टेंट को स्वीच ऑफ कर दिया।
सोशल मीडिया में मां ने दी जानकारी
लड़की की मां क्रिस्टिन लिवडाहल ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा की है।मां के मुताबिक उनकी बेटी पहले इंटरनेट से योगा सीखती थी। जिसके बाद वो कुछ फिजिकल चुनौतियां किया करती थी। लेकिन बाहर मौसम खराब था लिहाजा लड़की ने एलेक्सा से नए चैलेंज के बारे में पूछा । लेकिन जो जवाब एलेक्सा ने दिया वो चौंकाने वाला था। हालांकि इस बात की शिकायत के बाद अमेजन ने माफी मांगते हुए अलेक्सा असिस्टेंट को अप़डेट करने की बात कही है।
अमेजन ने लिया तुरंत एक्शन
अमेजन ने एक बयान में कहा है कि हम जो कुछ भी करते हैं उसके पीछे ग्राहक का विश्वास होता है । एलेक्सा ग्राहकों को सटीक, प्रासंगिक और उपयोगी जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। जैसे ही इस तरह की बात सामने आई कंपनी ने एलेक्सा की इस तकनीकि खामी को दूर करने का दावा किया है।
स्मार्ट स्पीकर से निजी जीवन को खतरा
स्मार्ट स्पीकर भले ही लोगों के लिए मनोरंजन का साधन हो। लेकिन कहीं ना कहीं ये 24 घंटे हमारी आवाजें सुनते हैं और उसे अपने अंदर फीड करते हैं। एलेक्सा को ये नहीं पता कि कौन सी चीज सही है या गलत । वो सिर्फ निर्देश सुनकर प्रतिक्रिया देती है। ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए को अपने स्मार्ट स्पीकर को लेकर अपने बच्चों को आगाह करें।ताकि वो अपने अंदर ऐसे कंट्रोल को बिल्ट करें जिससे उनके अंदर खतरा पैदा ना हो।