स्नेहा उल्लाल वो ना जिसने रातों-रात काफी सुर्खिया बटोरी।वजह थी उनका ऐश्वर्या राय के जैसे हू-ब-हू दिखना । स्नेहा की पहली फिल्म लकी थी। जिसमे उनके अपोजिट सलमान खान थे।
लेकिन इस फिल्म के बाद वो किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं दिखी। अब इतने सालों बाद उन्होंने ऐश्वर्या राय जैसी दिखने को लेकर अपनी बात रखी है।
ऐश्वर्या की कॉपी महज एक पीआर स्टंट
स्नेहा उल्लाल ने इतने सालों बाद अपना मुंह ऐश्वर्या से कंप्रीजन करने पर खोला है। वो भी तब जब उन्हें ऐसा लगने लगा है कि इस इंडस्ट्री में जमने के लिए मेहनत ही एकमात्र रास्ता है।
स्नेहा ने इस दौरान कहा कि ‘मैं खुद में काफी कंफर्टेबल हूं और जो तुलना की जाती है, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। वह भी लोगों की पीआर स्ट्रैटिजी थी कि कैसे मेरे बारे में बताया जाए। असल में उस चीज ने बस तुलना पर ही जोर दिया वरना यह कोई बड़ी बात नहीं थी।’
ऐश्वर्या से नहीं खुद की पहचान की उम्मीद
ऐश्वर्या के बारे में स्नेहा ने कहा कि वो ऐश की कामयाबी की प्रशंसक हैं।लेकिन उन्हें लगता है कि इस इंडस्ट्री में खुद की पहचान जरुरी है।
बॉलीवुड से हैं काफी समय से दूर
स्नेहा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई। वो अब खुद की पहचान बनाना चाहती हैं। इसलिए अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए वापसी करने को तैयार है।