इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हर बार उर्फी अपने आउटफिट्स के साथ अनपेक्षित एक्सपेरिमेंट कर सबको चौंका देती है। कभी कांच के टुकड़ों से ड्रेस बनाना तो कभी बिना कपड़ों के सिर्फ हाथों से किसी को ढँकना और कैमरे के सामने आकर हमने अब तक उर्फी के इतने अवतार देखे हैं. इसके लिए टीवी एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन उर्फी बस अजेय है।
ट्रोलिंग ही नहीं उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के चलते कई सेलेब्स से भिड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस को कई बार ट्रोलर्स और नफरत करने वालों को करारा जवाब देते हुए देखा गया है। अब उर्फी के फैशन च्वाइस को लेकर बिग बॉस फेम सोफिया हयात का बयान सामने आया है।
सोफिया हयात ने उर्फी जावेद की ट्रोलिंग पर खुलकर बात की और उन्होंने कहा, ‘आजकल लोग बहुत दीवाने हैं, खासकर महिलाओं के बारे में, वे कुछ भी कहते हैं। बोलने से पहले थोड़ा मत सोचो। उर्फी या तो ये सब पैसे कमाने के लिए कर रही है या फिर अपनी चमड़ी दिखाकर अटेंशन पाना चाहती है।
यह बॉलीवुड की सोच है। भारतीय मीडिया अभिनेत्री के लिए टॉपलेस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है और सुंदरता का वर्णन करना बिल्कुल गलत है। टॉपलेस का मतलब होता है अपनी चीजों को दिखाना। भारतीय पुरुषों की मानसिकता को खराब करने के लिए मीडिया खुद जिम्मेदार है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘भारत में पैसा और शोहरत दोनों नैतिकता के आधार पर आते हैं. जब मैं भी बिग बॉस में था तो मुझे फिनाले में जाना सही नहीं लगा। उस समय मेरे लिए मृत्यु दर सबसे ऊपर है। उर्फी ने अपनी बॉडी को पोर्नोग्राफी की तरह नहीं दिखाया है. अगर कुछ लोग किसी महिला की नग्नता को शर्मनाक मानते हैं, तो यह उनकी गंदी सोच है।”