Soha Ali Khan: इन दिनों सैफ अली खान और सोहा अली खान की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) मुंबई में है।
वह अपने बच्चों और नाती पोतों के साथ एंजॉय कर रही हैं। सोहा अली खान (Soha Ali Khan Instagram post) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जहां वह अपने घर में अपनी बेटी और मां के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने तीन पीढ़ियों की तस्वीर साझा की है, जिसमें शर्मिला, सोहा और उनकी बेटी इनाया नजर आ रही हैं। तस्वीर को लेकर सोहा ने बताया कि कैसे बदलते समय के साथ सभी के बालों का रंग अलग अलग होता जाता है।
सोहा अली खान (Soha Ali Khan Instagram post) ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें शर्मिला के बाल नेचुरल रूप से सफेद हैं और इनाया के बाल काले हैं, तो वहीं सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के बालों का कलर कॉफी रंग का है।
शर्मिला टैगोर के पांच पोते हैं-इब्राहिम अली खान, सारा अली खान तैमूर अली खान, कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू और जहांगीर अली खान। हाल ही में शर्मिला ने एक इंटरव्यू के दौरान जरूरत पड़ने पर पोते पोतियों की मदद के लिए आगे आने की बात कही थी।
लंबे समय बाद शर्मिला ने ‘गुलमोहर’ से पर्दे पर वापसी की। फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। अभिनय के मोर्चे पर, सोहा ने पिछले साल अपनी नई फिल्म की घोषणा के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन किया।