दुनिया भर के सिनेमाघरों में फ़िल्म पठान जो की शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फ़िल्म बतायी जा रही थी वह रिलीज हो चुकी है। इस फ़िल्म ने पहले ही इतिहास रच लिया है। शाहरुख खान की 4 साल बाद आने वाली यह फ़िल्म कितने लोगों के बीच काफी उत्साह जगा दिया था। वहीं अगर बात करें इस फ़िल्म के रिस्पॉन्स की तो लोगों को फ़िल्म बेहद पसंद आ रही है और लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस बीच इस फ़िल्म में कुछ गलतियाँ भी देखी गई है लेकिन देखते समय इन्हें पकड़ पाना बेहद मुश्किल साबित हुआ। या फ़िल्म काफी धमाकेदार बताई जा रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फ़िल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस फ़िल्म में शाहरुख खान अहम भूमिका में नजर आएँगे वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब हम उन सीन्स की बात करेंगे जहाँ गलतियाँ तो हुईं लेकिन जिसे लोग पकड़ भी नहीं पाए।
फ़िल्म के एक सीन में जहाँ शाहरुख खान और जॉन अब्राहम बस के ऊपर लड़ाई कर रहे होते हैं, यहाँ पहले दोनों की हाइट में अंतर दिखाया जाता है लेकिन जब फाइटिंग शुरू होती है तो अगले ही सीन में शाहरुख खान को जॉन अब्राहम से भी लम्बा दिखाया गया है। लेकिन देखने के वक्त इसे पकड़ पाना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा। दूसरी गलती इसी फाइट के दौरान जहाँ जॉन और शाहरुख लड़ रहे है उसी फाइट सीन के बीच एक बार शाहरुख का बाल छोटा नजर आता है लेकिन अगले ही सीन में शाहरुख के बाल गर्दन से भी लंबे दिखाई पड़ते हैं। यदि कोई बेहद बारीकी से देखें तो यह पकड़ पाना उसके लिए बेहद आसान होगा।
तीसरी गलती की बात करें तो इस फ़िल्म में एक सीन शाहरुख खान अपनी बाइक हवा में उड़ाते हुए एक टैंकर के ऊपर से उछालते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी बाइक एक पत्थर से टकरा जाती है। इस पत्थर के सहारे वह अपनी बाइक को उछालते हैं अगले ही सीन में वह पत्थर टैंकर के पीछे से गायब हो जाता है। लेकिन देखते वक्त यह बात किसी भी दर्शकों समझ नहीं आएगी। अगले सीन की बात करें तो उसी सीन के आगे शाहरुख खान टैंकर के उपर से जब गुजरते हैं तब वह टैंकर के काफी पास होते हैं और अगले सीन में वह टैंकर की अंदर फेंकते नजर आते हैं। सोचने वाली बात यह है कि शाहरुख खान अपनी बाइक हवा में उड़ा रहे होते हैं और वह दोनों हाथों से बाइक के हैंडल पकड़े हुए रहते हैं तो प्रश्न यह उठता की उनके हाथों में अचानक बॉम कैसे आ गया।
एक सबसे बड़ी गलती इसी सीन के आगे देखने को मिलती है, मान भी लिया जाए कि शाहरुख के हाथ में किसी तरह से बॉम्ब आ जाता है, तो उनकी बाइक में तीन बम लगाने की जगह है, जैसे कि हम तस्वीर में देख सकते हैं, तो फिर एक बॉम निकल जाने के बाद भी उनकी बाइक में तीन बॉम कैसे नजर आते हैं। ये कुछ ऐसी गलतियाँ हैं जिन्हें देखने वालों ने तो नज़रअन्दाज़ कर दिया लेकिन पैनी निगाह रखने वाले लोगों ने इसे तुरंत ही पकड़ लिया।