बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने खुद का एक मुकाम हासिल किया है। वो बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। वहीं अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन के बाद अब सोनाली बेंद्रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
‘द ब्रोकन न्यूज’ में नज़र आएगी सोनाली बेंद्रे
View this post on Instagram
एक्ट्रेस जल्द ही ‘द ब्रोकन न्यूज’ (The Broken News) वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर नजर आएंगी। इस सीरीज में सोनाली एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें सोनाली की ये पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें वो कैंसर से मात देकर एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी। इसी को लेकर सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, ‘मैं अभी भी इस बात की प्रक्रिया में लगी हूं कि ये असल में हो रहा है।’
आगे लिखा कि, ‘आखिरकार खबर सामने है। सेट पर वापस आना, क्रिएटिव प्रोसेस में वापस आना, सह अभिनेताओं और निर्देशक से बातचीत करना। किरदार में जान डालना बहुत अच्छा लगता है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मैं जी-5 के साथ ओटीटी डेब्यू करके बहुत खुश हूं, हमने एक परिवार जैसे एक साथ बहुत कुछ किया है। आप सभी के इसे देखने का मैं इंतजार नहीं कर सकती।’
बता दें ‘द ब्रोकन न्यूज’ को विनय वैकुल डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स ‘अरण्यक’ का निर्देशन किया था। इस वेब सीरीज को 10 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में जी5 पर स्ट्रीम किया जायेगा। इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे के साथ-साथ जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना, किरण कुमार समेत कई सितारे नजर आएंगे।
क्या है कहानी
‘द ब्रोकन न्यूज’ की कहानी दो प्रतिद्वंद्वी समाचार नेटवर्कों के इर्द-गिर्द घूमती है और पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, प्यार और संघर्ष को सामने लाती है। आवाज भारती एक स्वतंत्र और नैतिक समाचार चैनल है, जिसका नेतृत्व प्रधान संपादक अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) करती है।
जोश 24/7 समाचार का प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) है। TRP के हिसाब से भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल है, लेकिन सनसनीखेज और आक्रामक पत्रकारिता में विश्वास रखता है। इन दो चरम पात्रों के बीच राधा भार्गव (श्रिया पिलगांवकर) है, जो नैतिक पत्रकारिता में विश्वास करती है, लेकिन साथ आने वाले प्रतिबंधों से निराश रहती है।