Sonali Phogat Murder Case Latest News: BJP नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Haryana Bjp Leader) मर्डर केस (Sonali Phogat Murder Case) में बड़ा अपडेट आया है। गोवा पुलिस ने किए दावे के मुताबिक सोनाली फोगाट के (Personal Assistant) सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने ड्रिंक में एक पार्टी के दौरान उनके दो सहयोगियों ने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था।
ऐसा माना जा रहा है कि इसके चलते ही फोगाट (Sonali Phogat Tiktok Star Actress) की मौत हुई। सोनाली के पीए सुधीर संगवान और सांगवान के एक सहयोगी सुखविंदर सिंह (Sonali Phogat Death Probe) ही फोगाट ‘हत्याकांड’ में मुख्य आरोपी हैं।
शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सांगवान ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा पहुंचने के बाद सुधीर सांगवान, सुखविंदर के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी करने के बहाने से उत्तरी गोवा के कर्ली के रेस्तरां में ले गया और उसने (सुधीर सांगवान) पीने के पानी में कुछ मिला दिया और सोनाली को पीने के लिए मजबूर किया था। पानी पीने के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder Case Latest News) रेस्तरां में असहज महसूस कर रही थी। बाद में उसे सांगवान और सुखविंदर होटल ले गए, और फिर सेंट एंटनी अस्पताल, अंजुना ले गए, जहां फोगाट को मृत घोषित किया गया।
गोवा के होटल से बरामद हुआ सीसीटीवी फुटेज सुबह 4 बजकर 27 मिनट का है। फुटेज में सोनाली (Sonali Phogat Murder Case Latest News) टॉप और हाफ पैंट पहने ठीक से पांव भी नहीं रख पा रही हैं और अपनी दोनों टांगें फैलाकर चल रही हैं। यह फुटेज चीख-चीख कर सोनाली के साथ हुई वारदात की कहानी बयां कर रहा है। इस फुटेज से लग रहा है कि वो बहुत ज्यादा नशे में हैं और उनके साथ जोर-जबर्दस्ती भी की गई है।
सोनाली (Sonali Phogat Post-mortem Report) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बताया गया है कि शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं जैसे किसी भोथरे वस्तु से उन्हें चोट पहुंचाई गई है।
Video:
BREAKING NEWS | सोनाली फोगाट से जुड़ा सीसीटीवी सामने आय़ा @ShobhnaYadava | https://t.co/p8nVQWYM7F #BreakingNews #SonaliPhogatDeath #SonaliPhoghat pic.twitter.com/HrPV9HjaRN
— ABP News (@ABPNews) August 26, 2022