दाढ़ी-मूंछों के साथ बॉडीकोन ड्रेस पहने, सोनम कपूर के साथ खड़ा ये शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि

Shilpi Soni
3 Min Read

16 जून की सुबह से सोशल मीडिया सोनम कपूर के बेबी शावर की फोटोज से भरा हुआ है। सोनम की गोदभराई की तस्वीरों में लोगों की नजर एक खास शख्स पर पड़ी। बस फिर क्या था यूजर्स ने पता लगाना शुरू कर दिया कि आखिर सोनम की गोदभराई में परफॉर्म करने वाला ये स्पेशल शख्स है कौन?

अगर आपने सोनम कपूर की गोदभराई की फोटोज देखी हैं, तो ये भी देखा होगा कि फंक्शन में शॉर्ट ड्रेस पहने एक कलाकार मौजूद था। वो आर्टिस्ट जिसने बेबी शावर में अपनी आवाज से संमा बांध दिया। बहुत सारे लोग जानने के लिये बेताब हैं कि आखिर सोनम कपूर के बेबी शावर में आया कलाकार कौन हैं? ठीक है अब वो बता ही देते हैं, जो आप जानना चाहते हैं।

असल में सोनम कपूर के बेबी शावर को शानदार बनाने के लिये लियो कल्याण को बुलाया गया था। आप में से बहुत लोग होंगे, जो शायद ये नाम पहली बार सुन रहे होंगे। हम आपको बता देते है की असल में लियो कल्याण ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर, सॉन्ग राइटर, मॉडल और म्यूजिक कंपोजर हैं। लियो कल्याण एक गे आर्टिस्ट हैं, जो अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिये जाने जाते हैं।

बचपन से ही गाने के शौक़ीन थे लियो कल्याण

मालूम हो की लियो कल्याण को बचपन से गाने का शौक था। लियो ने 13 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी फैमिली इस प्रोफेशन के सपोर्ट में नहीं थी इसलिये कई सालों तक वो परिवार वालों से छुप-छुप कर गाते रहे। ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर का कहना है कि ‘एक कलाकार होने के नाते दूसरों की राय मेरे लिये महत्व नहीं रखती है। अगर आप दूसरों की सोच के बारे में सोचते रहेंगे, तो कुछ भी अच्छा नहीं कर पायेंगे। मैंने कई गे आर्टिस्ट के लिये आगे का रास्ता तैयार कर दिया है।

लियो कल्याण कहते हैं कि, ‘आज तक मैंने किसी भी कलाकार को खुलेआम अपनी सेक्सुअलिटी को जाहिर करते नहीं देखा…. पर मैंने ऐसा किया।’ यही नहीं, लियो के लिखे हुए कई गाने एक गे की पर्सनल लाइफ को दर्शाते हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है लियो

लियो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 83.8k फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं लेकिन सोनम कपूर के साथ लियो की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *