100 कारीगरों द्वारा 8000 घंटों में तैयार की गई सोनम कपूर की ड्रेस, जानिए खासियत

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक माना जाता हैं, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी घबराती नहीं हैं। सोनम न केवल अपने पूरे स्टाइल को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं बल्कि बोल्ड कट वाले कपड़ों में भी उनकी रियल ब्यूटी खूब अच्छे तरीके से निखरकर आती है। यही एक बड़ी वजह भी है कि सोनम को उनके बोल्ड एंड इंप्रेसिव फैशन सेंस के लिए बहुत ज्यादा सराहा जाता है।

सोनम ज्यादातर अपने कॉम्प्लिकेटेड रूटीन में ही विश्वास करती हैं, जो उनके कपड़े पहनने के तरीके से काफी ज्यादा साफ झलकता है। बता दे अभिनेत्री अपने लुक्स को बहुत ज्यादा प्रिफरेंस देती हैं, जो उनकी शानदार हाइट और पर्सनैलिटी को निखारने में काफी मदगार साबित होती है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योकि अभी एक इवेंट में सोनम को सिर से लेकर पैर तक 100000 क्रिस्टल से बनी ड्रेस में  देखा गया, तो हर कोई उन्हें ऊपर से नीचे तक देखता रह गया था।

2017 का है ये किस्सा

दरअसल, यह सारा किस्सा साल 2017 में हुआ था, जब ‘इटैलियन लग्जरी फेमस फैशन डिज़ाइनर’ राल्फ एंड रूसो द्वारा अपने कॉउचर फॉल कलेक्शन को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सोनम कपूर को अपनी म्यूज पर चुना था। एक सामान्य सी मॉडल को छोड़कर तमारा राल्फ और माइकल रूसो द्वारा ग्रैंड फिनाले के लिए दुल्हन के रूप में सोनम कपूर को तैयार किया गया था।

सोनम के इस बेहतरीन ऑउटफिट में डबल डचेस फॉल की ओवरस्कर्ट थी, जिसे उनके द्वारा एक बहुत ही उमदे लंबे घूंघट के साथ कम्पलीट किया गया था। ऑउटफिट का पैटर्न को काफी स्किनीफिट रखा गया था, जो कि अदाकारा के कर्व्स को परफेक्टली तरीके से कॉम्पलिमेंट कर रहा था। बता दे इस ब्यूटीफुल गाउन की हेमलाइन को काफी फ्लैट फ्री लुक दिया गया था, जिसके साथ अटैच स्लीव्स भी फुल रखी गई थीं।
Sonam Kapoor is a 'real-life princess' for alleged boyfriend Anand Ahuja

वहीं नेकलाइन को भी काफी स्वीटहार्ट लुक दिया था, जो सोनम की स्कल्पटेड अपर बॉडी को काफी ज्यादा एडवांटेज देता हुआ दिख रहा था। सोनम कपूर द्वारा इस ऑउटफिट को वेअर करने पर डिज़ाइनर ने यह कहा भी था ‘हमें बहुत हीअच्छे से पता है कि सोनम कौन हैं। इसलिए हम भी चाहते थे कि उनकी इस ड्रेस में ऐसा सब हो, जिसमें वह रनवे की रोशनी पर बहुत ही अच्छे से चमक सकें।’

100 से ज्यादा कारीगर ने बनाया ड्रेस

Sonam Kapoor's Paris Fashion Week Makeup: Step-by-Step Guide to Nail Sonam's Ralph & Russo Look | India.com

सोनम के इस वेडिंग गाउन की बात की जाए, तो अभिनेत्री का यह ब्राइडल गाउन पूरी तरह से कस्टमाइज्‍ड किया गया था। इस ऑउटफिट में चांदी और सोने के तारों का भी काफी बारीक से काम किया गया था। ड्रेस में टेस्टिकल सिल्क थ्रेड वर्क से फ्लोरल एम्ब्रोइडरी भी हुई थी, जिसे सजाने के लिए पर्लसेंट माइक्रो सीक्वेंस-सीड बीड्स का भी इस्तेमाल हुआ था।

Sonam Kapoor Closes Ralph & Russo Fall 2017 Couture | Vogue Arabia

ड्रेस की चमक को बढ़ाने रखने के लिए एक लाख से अधिक के स्वारोवस्की क्रिस्टल को भी जगह-जगह लगाया गया था। वहीं, गाउन के हाई नेक ओवरकोट पर 3डी  एम्ब्रोइडरी भी की गई थी। बता दें कि इस ऑउटफिट को तैयार करने में 100 से ज्यादा कारीगर लगे थे, जिसे उनके द्वारा लगभग 8000 घंटों में तैयार किया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *