इंडिया की सबसे पॉपुलर आवाजों में से एक सोनू निगम ने ने करियर की शुरुआत में ‘सा रे गा मा पा’ से लेकर ‘इंडियन आइडल’ तक कई रियलिटी शो जज किए हैं। ‘इंडियन आइडल 9’ के बाद से सोनू हिंदी म्यूजिक रियलिटी शोज़ से दूर चल रहे हैं।अब सोनू ने बताया है कि इसके पीछे कारण क्या है और ऐसा नहीं है कि उन्हें ऑफर नहीं आ रहे, बल्कि वो ही इन्हें रिजेक्ट कर देते हैं। सोनू ने कारण बताते हुए ऐसे शोज़ के दिखावेपन और दोहरी सोच को सामने रखा।
मुंबई के एक इवेंट में सोनू ने कहा, “मैं म्यूजिक रियलिटी शोज़ का ग्रैंड डैडी हूं। 22 साल पहले मैंने एक शो होस्ट किया था जब ऐसे शोज़ भी नहीं होते थे। मेरा ही आईडिया था। इतने सालों में मैं होस्ट और जज के तौर पर ऐसे बहुत से शोज़ का हिस्सा रहा। जब भी कोई नया हिंदी म्यूजिक शो आता है, मुझे इसके लिए अप्रोच किया जाता है लेकिन मैं मना कर देता हूं।”
सोनू इस समय बंगाली रियलिटी शो ‘सुपर सिंगर सीज़न 3’ जज कर रहे हैं। उनके साथ पैनल में कुमार सानू और कौशिकी चक्रबर्ती हैं। सोनू ने कहा कि हिंदी शोज़ में बिना ज़रूरत कंटेस्टेंट्स की तारीफ़ करना का सुन-सुनकर वो थक चुके हैं और इसलिए उन्होंने बंगाली शोक ऑफ़र तुरंत स्वीकार कर लिया क्योंकि उन्हें बहुत उम्मीदें थीं।
सोनू ने कहा कि अब उनका लक्ष्य पैसे कमाना नहीं है और और इसलिए वो बिना वजह शो के जज नहीं बनना चाहते। उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सारे हिंदी शोज़ से इनकार किया है। मैं शोज़ पर वही पुरानी बातें बोलने का सुन-सुन कर और गाना अच्छा न होने के बावजूद कंटेस्टेंट की तारीफ़ कर-कर के थक गया हूं। इससे पहले एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा था कि उन्हें हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के तौर-तरीके अब रास नहीं आते इसलिए वो हिंदी गानों से दूर चल रहे हैं।