सोनू निगम इसलिए नहीं करते अब सिंगिंग शो को जज, बताई आप बीती

Deepak Pandey
2 Min Read

इंडिया की सबसे पॉपुलर आवाजों में से एक सोनू निगम ने ने करियर की शुरुआत में ‘सा रे गा मा पा’ से लेकर ‘इंडियन आइडल’ तक कई रियलिटी शो जज किए हैं। ‘इंडियन आइडल 9’ के बाद से सोनू हिंदी म्यूजिक रियलिटी शोज़ से दूर चल रहे हैं।sonu nigam: Super Singer 3 judge Sonu Nigam takes up 'Bori' preparation challenge; leaves Kumar Sanu and Koushiki Chakraborty amused - Times of Indiaअब सोनू ने बताया है कि इसके पीछे कारण क्या है और ऐसा नहीं है कि उन्हें ऑफर नहीं आ रहे, बल्कि वो ही इन्हें रिजेक्ट कर देते हैं। सोनू ने कारण बताते हुए ऐसे शोज़ के दिखावेपन और दोहरी सोच को सामने रखा।Sonu Nigam Reveals Rejecting Judging Offers In Hindi Shows: "Tired Of Praising A Contestant When The Song Isn't Good"

मुंबई के एक इवेंट में सोनू ने कहा, “मैं म्यूजिक रियलिटी शोज़ का ग्रैंड डैडी हूं। 22 साल पहले मैंने एक शो होस्ट किया था जब ऐसे शोज़ भी नहीं होते थे। मेरा ही आईडिया था। इतने सालों में मैं होस्ट और जज के तौर पर ऐसे बहुत से शोज़ का हिस्सा रहा। जब भी कोई नया हिंदी म्यूजिक शो आता है, मुझे इसके लिए अप्रोच किया जाता है लेकिन मैं मना कर देता हूं।”Sonu Nigam | Amazing Performance | At Super Singer Grand Finale | Bengali Musical Reality Show - YouTube

सोनू इस समय बंगाली रियलिटी शो ‘सुपर सिंगर सीज़न 3’ जज कर रहे हैं। उनके साथ पैनल में कुमार सानू और कौशिकी चक्रबर्ती हैं। सोनू ने कहा कि हिंदी शोज़ में बिना ज़रूरत कंटेस्टेंट्स की तारीफ़ करना का सुन-सुनकर वो थक चुके हैं और इसलिए उन्होंने बंगाली शोक ऑफ़र तुरंत स्वीकार कर लिया क्योंकि उन्हें बहुत उम्मीदें थीं।

Sonu Nigam: 'সুপার সিঙ্গার'- এ বিচারক আসনে সোনু! শেয়ার করলেন সাফল্যের সিক্রেট - sonu nigam to judge upcoming bengali musical reality show super singer season 3 he shares his views soc -
सोनू ने कहा कि अब उनका लक्ष्य पैसे कमाना नहीं है और और इसलिए वो बिना वजह शो के जज नहीं बनना चाहते। उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सारे हिंदी शोज़ से इनकार किया है। मैं शोज़ पर वही पुरानी बातें बोलने का सुन-सुन कर और गाना अच्छा न होने के बावजूद कंटेस्टेंट की तारीफ़ कर-कर के थक गया हूं। इससे पहले एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा था कि उन्हें हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के तौर-तरीके अब रास नहीं आते इसलिए वो हिंदी गानों से दूर चल रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *