सोनू सूद बने स्कूली छात्राओं और समाज सेविकाओं के मसीहा, बाटेंगे 1000 साइकिल

Shilpi Soni
3 Min Read

एक्टर सोनू सूद बीते दो सालों से लोगों की दिल खोलकर मदद करते नज़र आ रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों के लिए ‘रियल हीरो’ और ‘मसीहा’ कहे जाते हैं। बीते दो साल से हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर और बेड की सुविधाएं देकर गरीबों का मदद की है।  अब एक बार फिर से सोनू एक नई सोच और पहल “मोगा दी धी” के साथ गरीबों की मदद करने के लिए वापस आ रहे हैं। खबर है कि सोनू शूद अपनी बहन मालविका सूद सच्चर संग मिलकर स्कूली छात्राओं के लिए 1000 साइकिल बांटेंगे।

बहन मालविका की पहल से जुड़े सोनू सूद

एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता अपनी बहन के एनजीओं की पहल मोगा दी धी (मोगा की बेटी) से जुड़े हुए है, और मंगलवार को ये भाई-बहन की जोड़ी इस पहल में मोगा के लगभग 40 गांव की मोगा की स्कूली छात्राओं, समाजसेविकाओं 1000 साइकिल बाटेंगी। इस पहल से मोगा के अलावा आसपास के लगभग 40-45 गांवों के छात्राएं उनके अभियान से लाभान्वित होंगे। बता दें, सोनू सूद की बहन मालविका सूद चैरिटी फाउंडेशन के साथ काम कर रही हैं। इन दिनों उनके राजनीति में आने के भी फुल चर्चे हैं। हालांकि अब तक उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान नहीं किया है।

रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता सोनू सूद ने कहा, “स्कूल और घर के बीच की दूरी वास्तव में लंबी है, जिससे छात्रों को भीषण ठंड में स्कूल जाने में परेशानी होती है। इसी लिए उनकी मदद करने के लिए हमारा उद्देश्य योग्य छात्राओं को सहयता प्रदान कराना है। 8वीं से 12वीं की छात्राओं के साथ-साथ हम अपने अभियान के तहत समाज सेविकाओं को भी ये साइकिल देंगे। बता दे की  सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं की स्कूल टीचरों ने जरूरत मंदों की पहचान की है।

सोनू सूद की आने वाली फिल्में

वही बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही चंदप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे और मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर मुख्य संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।

जबकि सोनू सूद चंदबरदाई का अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस ऐतिहासिक पीरियड फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इसके अलावा वो शिव आचार्य की फिल्म कोरताला में भी नजर आने वाले हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *