दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगा बिकने पर खुद के ऊपर एक दबाव आ जाता है और यह दबाव उन्होंने टूर्नामेंट के समय महसूस किया है। मॉरिस ने यह भी कहा कि उन्होंने इस दबाव का खूब आनंद भी उठाया है क्योंकि इस दबाव के कारण इनका शानदार प्रदर्शन उनके सामने आया है।
बता दें कि आईपीएल 2021 में क्रिस मॉरिस ऐसे खिलाड़ी थे जो सबसे ज्यादा महंगे बिके थे। इनको राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड रुपए में खरीदा था और आईपीएल 2022 में भी यह सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे, लेकिन आईपीएल 2023 की नीलामी में इनका रिकॉर्ड टूटता हुआ नजर आया। आईपीएल 2021 के दौरान मॉरिस ने 11 मैच खेले और 22.06 की औसत से 15 विकेट गिराए। इनकी बल्लेबाजी की बात की जाए तो आईपीएल 2021 में इन्होंने अपने बल्ले से 136.73 की स्ट्राइक रेट से 67 रन अपने नाम किये थे।
क्रिस मॉरिस ने बताया सच
क्रिस मॉरिस ने कहा कि “एक पैसे वाला खिलाड़ी बनने के लिए जीतना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपके ऊपर अधिक दबाव होगा। यह सच है कि लोगों की निगाहें आप पर टिकी रहती है, लोग चाहते हैं कि आप फेल हो जाए क्योंकि वह आपके बारे में बातें लिखना चाहते हैं और यही सच्चाई है, लेकिन मैंने हमेशा दबाव को आनंद से भरपूर समझा है। मैंने हर बार अपनी जिम्मेदारी से प्यार किया है। अगर आप पर कोई दबाव नहीं हो तो आपको क्रिकेट बहुत बोर कर देगा। दबाव एक ऐसी चीज है जो आपके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाता है।
ऑलराउंडर सैम के बिकने पर मॉरिस ने कही यह बात
बता दें आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस पर मॉरिस ने कहा कि मैं आपको बताता हूं इस ऑलराउंडर में ऐसी क्या बात है जो पंजाब किंग्स ने इसे खरीदने के लिए इतनी बड़ी राशि दी है। उन्होंने कहा एक ऐसा कारण है जिसके लिए पंजाब किंग्स इतना भुगतान देने के लिए तैयार हो गये। खिलाड़ी को याद रखना होता है कि यह एक टीम नहीं है जिसने कहा कि इतनी राशि देनी है और बस इतना ही।
मैं हमेशा यही बात समझाता हूं कि हमें याद रखना चाहिए कि इस मैदान से हमको क्या मिला, लोग आपको अपने दिल में क्यों बसाते हैं, इस बात को भी याद रखें कि आपने यहां खेल क्यों खेला है ? आपको अधिक दबाव के साथ खुद को मजबूत बनाने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है लेकिन सैम अच्छे खिलाड़ी हैं और इनकी गुणवत्ता मैदान में दिखाई देगी।