अभिनेता मोहनलाल को साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है। 40 साल से अधिक के एक्टिंग करियर में अभिनेता ने 340 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। साउथ में एक्टर की फैंन फोलोइंग काफी शानदार हैं। बता दे कि जैसे बाॅलीवुड में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की किसी पहचान की जरुरत नही हैं। वैसे ही साउथ के एक्टर मोहनलाल को भी साउथ में किसी तरह की पहचान की आवश्यकता नही हैं।
मोहनलाल ने साल 1980 में फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद एक्टर ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। मोहनलाल एक मस्टीटैलेंट अभिनेता है, वह मंझे हुए एक्टर होने के साथ-साथ शानदार प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक रेसलर थे।
मोहनलाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में ‘थिरानोत्तम’ फिल्म से की थी, हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी।बता दे कि एक्टर साल 1977-78 में केरल स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। उनकी कामयाबी से आप समझ सकते हैं कि वह कितनी प्रॉपर्टी के मालिक होगे लेकिन हम आपको बता दे कि मोहनलाल आज करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की कुल संपत्ति 365 करोड़ रुपए के आस-पास है।
दुबई के बुर्ज खलीफा में है घर
आपको बता दे कि मोहनलाल के पास ऊटी में एक आलीशान घर होने के साथ ही दुबई के बुर्ज खलीफा में भी खुद का एक फ्लैट है। एक्टर का घर बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है, जिसकी कीमत करोड़ो में हैं। इसके अलावा भी एक्टर की कई जगह प्रॉपर्टी भी है।
मोहनलाल के पास लग्जरी सामान का शानदार कलेक्शन भी है। अभिनेता मोहनलाल के पास 7.5 करोड़ कीमत की करीब 6 लग्जरी गाड़ियां है। इनमें बीएमडब्ल्यू, जगुआर, रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज जैसी ब्रांडेड कारें शामिल हैं।
बिजनेस से करोडो कमाते है मोहनलाल
मोहनलाल का फिल्मों के अलावा रेस्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी है। उन्हें साउथ का अंबानी भी कहा जाता है। इसके साथ ही वह फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मैक्सलेब सिनेमा और एंटरटेनमेंट के मालिक भी हैं।
एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल फिलहाल एक फिल्म का 3.5-5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। मोहनलाल इंडोर्समेंट के लिए करीब 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं। बता दें कि मोहनलाल का एक बेटा प्रणव और बेटी विस्मया है। विस्मया आमतौर पर कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती हैं।