बॉक्सऑफिस पर चली स्पाइडरमैन की आंधी, पहले दिन ही 33 करोड़ का कलेक्शन, जल्द छू लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा

Deepak Pandey
3 Min Read

‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने पहले और दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। जैसा की पहले ही उम्मीद थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म भारत में एवेंजर के बाद दूसरी बड़ी फिल्म निकलकर सामने आई है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 32.67 करोड़ थी। फिल्म ने अपनी शुरुआत काफी दमदार की है। वहीं अब फैंस की निगाहें दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। विदेश के साथ-साथ स्पाइडर-मैन: नो वे होम ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाया है।Andrew Garfield Claims Spider-Man: No Way Home Leaked Set Video is  Photoshopped

दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में भीड़
आपको बता दें कि भारत में विदेशी फिल्मों का क्रेज शुरु से ही रहा है। स्पाइडर मैन से पहले अवेंचर्स एंड गेम ने कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ा था। इस फिल्म के आगे कोई दूसरी फिल्म आज तक कमाई के मामले में आगे नहीं जा सकी थी। लेकिन इस बार फिल्म स्पाइडर मैन-नो वे होम ने पहले अपनी एडवांस बुकिंग और फिर ग्रैंड ओपनिंग से अवेंजर्स के रिकॉर्ड को कड़ी टक्कर दी है।Spider-Man: No Way Home's Latest Audio Leak Finally Confirms Tobey Maguire  & Andrew Garfield, Fans Cry Saying "Childhood Is Back"

अवेंजर्स ने अपने पहले दिन पूरी दुनिया में 53 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन इस आंकड़े के बेहद ही करीब पहुंचने वाली फिल्म बन गई है स्पाइडर मैन- नो वे होम। इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो लगभग 33 करोड़ रुपए का आंकड़ा इस फिल्म ने छू लिया है। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म से 30 करोड़ की कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।Marvel's Spider-Man: No Way Home teases final trailer with poster | Marca

इस दमदार ओपनिंग के बात अब फिल्मी पंडित मान चुके हैं कि ये फिल्म आने वाले दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा झट से पार कर लेगी। आपको बता दें कि ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं।New Spider-Man: No Way Home Clip Links to Marvel's Hawkeye | Den of Geek

स्पाइडर मैन के दोनों ही पार्ट रहे हैं हिट
स्पाइडर मैन की तीसरी कड़ी नो वे होम इन दिनों सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा रही है। इसके पहले पार्ट को साल 2017 में रिलीज किया गया था। फिल्म का नाम था स्पाइडर मैन होम कमिंग। फिल्म ने पहले हफ्ते 117 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं साल 2019 में आई स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम’ ने पहले हफ्ते में 92 मिलियन डॉलर का बिजनेस करके लोगों का दिल जीता था। इसी के साथ ही अब देखना ये होगा कि स्पाइडर मैन नो वे होम के पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना होने वाला है।Spider-Man: No Way Home Writers Were Able to Use Everyone on Their Wish List

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *