बॉलीवुड की 90 दशक की अभिनेत्रियों में से अगर कभी नाम लिया जाता है तो सबसे पहले लोगों के द्वारा श्रीदेवी का नाम अवश्य लिया जाता है क्योंकि इन्होंने अपने समय में सबसे सुपर हिट फिल्में दी है जो आज भी उनके फैंस के दिल में राज करती है. श्रीदेवी हमारे बीच में नहीं रही लेकिन अभी भी उनकी यादें हमारे बीच में जिंदा है.
श्रीदेवी साउथ की रहने वाली थी इसलिए बहुत ही कम लोग इनकी फैमिली से परिचित है. आज हम आपको श्रीदेवी की दोनों बेटियों से परिचित करवाने वाले हैं जो कि दिखने में भी खूबसूरत है. बड़ी बेटी जानवी कपूर जाह्नवी कपूर तो पहले से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है. लेकिन अब श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले खुशी के पापा बोनी कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुशी कपूर जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं इस दौरान खुशी फुल स्लीव्ड शर्ट के साथ ब्राउन स्कर्ट और स्वेटर में नजर आईं। शॉर्ट हेयरस्टाइल में खुशी का लुक कुछ डिफरेंट लग रहा था खुशी कपूर अपनी बड़ी बहन जाह्नवी से भले ही 4 साल छोटी हैं लेकिन फैशन और स्टाइल के मामले में वो जाह्नवी से कहीं आगे हैं।
खूबसूरती और स्टाइल के मामले में खुशी कपूर अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर से कम नहीं है। कई बार तो श्रीदेवी की छोटी बेटी अपनी ही बहन पर भारी पड़ती है। ऐसा हम नहीं कर रहे बल्कि खुद खुशी कपूर की तस्वीरें बयां कर रही हैं। खुशी कई बार हूबहू अपनी मां श्रीदेवी की कॉपी लगती हैं। कुछ दिनों पहले खुशी ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बेहद हॉट अवतार में नजर आई थीं.