स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी ने स्टेज को कहा अलविदा, लगातार 12 शो कैंसिल होने से धैर्य ने दिया जवाब,सपोर्ट में आए कई सेलेब्स

Deepak Pandey
3 Min Read

एक्ट्रेस स्वरा ने स्टैडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का सपोर्ट किया है। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर मुव्वर फारूकी से माफी मांगी है।स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है। मुनव्वर ने अपने स्टेज करियर को खत्म करने की घोषणा की है। इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में आ गई हैं। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी से माफी तक मांगी है।

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नफरत और कट्टरता हमेशा एक मुखर, पढ़े-लिखे, प्रतिभाशाली और तार्क करने वाले से नफरत करती है। ये लोग अपनी पहचान से परे लोगों से जुड़ते हैं। मुनव्वर, उमर और अन्य ऐसे मुखर मुस्लिम हिंदुत्व के लिए एक बड़ा खतरा है।’ दूसरे ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘ये दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक है। बतौर एक समाज हम बदमाशी, बुलींग को सामान्य बना दिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।’

Swara Bhaskar: जल्द मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, बोलीं- मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा... - Entertainment News: Amar Ujala

मोहम्मद जीशान आयूब ने भी किया सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि समाज के तौर पर हम एक बार फिर से फेल हो गए हैं। वहीं जीशान ने मुनव्वर को एक बार फिर से स्टेज में वापसी करने को कहा है। कई राइटर्स ने भी मुनव्वर को सपोर्ट करके शो करने की अपील की है।

Amazon Prime's Tandav: After Gauahar Khan, Mohammed Zeeshan Ayyub Joins The Cast | India Forums

मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
मुनव्वर के शो हर जगह रद्द हो रहे हैं। धार्मिक टिप्पणी करने पर शो को ऑर्गेनाइजर्स को तोड़फोड़ का खतरा आज भी सता रहा है। अब तक मुनव्वर के 12 शो लगातार कैंसिल हुए। जिसके बाद मुनव्वर का हौंसला टूट गया। मुनव्वर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इन बातों का जिक्र करते हुए लिखा कि नफरत जीत गई और आर्टिस्ट हार गया। मेरा काम हो गया ! अलविदा,अन्याय। बैंगलुरु में तोड़फोड़ की धमकी के बाद शो रद्द किया गया। 600 टिकट्स बेचने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सब कुछ अच्छा होगा। शो को भारत में बहुत सा प्यारा मिला। लेकिन अब सेंसर सर्टिफिकेट होने के बाद भी उनके शो को लेकर लोगों की धारणाएं नहीं बदली है।

क्यों हुआ शो कैंसिल ?
बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर फारुकी के पिछले रिकॉर्ड्स देखने के बाद उनके आने वाले शो के आयोजकों से शो को कैंसिल करने को कहा है. मुनव्वर फारुकी का लेटेस्ट शो डोंगरी टू नो वेयर होना था लेकिन पुलिस ने इसे कैंसिल करा दिया। अपने पत्र में अशोक नगर पुलिस ने कर्टेन कॉल इवेंट के विशेष धुरिया नामक शख्स को संबोधित करते हुए शो को ना करने के लिए कहा है था।पत्र में आगे लिखा है, ‘विश्वनीय जानकारी के अनुसार कई संगठनों ने फारुकी के इस कॉमेडी शो के खिलाफ आवाज उठाई है. ऐसे में अगर यह शो होता है तो जनता की शांति भंग हो सकती है’।Bengaluru cops ask auditorium to cancel Munawar Faruqui's show, cite law and order | The News Minute

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *