हाल ही में देश के अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई की है और उनकी सगाई राधिका मर्चेंट से हुई है. सगाई समारोह में घर परिवार के सदस्य और दोस्त लोग शामिल हुए थे. यहां पर सगाई के जश्न की कुछ तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे थे.
पहली तस्वीर में आपको अंबानी परिवार नजर आ रहा है और अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पिरामल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहरा दिखाई दे रहे होंगे.
कई बड़े सितारे आए नजर
हाल ही में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के बाद ग्रैंड सेलिब्रेशन में कई बड़े सितारे नजर आए. इनकी तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राजकुमार हीरानी, विधु विनोद चोपड़ा बड़े फिल्म निर्माता अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई समारोह में पहुंचे थे.
इनके अलावा फिल्म हंगामा 2 के एक्टर मीजान जाफरी को भी अनंत अंबानी हो राधिका की सगाई समारोह में देखा गया है. जो वाइट कलर का सूट पहने नजर आए थे.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में पंहुचे सचिन तेंदुलकर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई समारोह में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर पारंपरिक परिधान पहने हुए नजर आए, जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रहे थे.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली बीवी राधिका मर्चेंट की सगाई के समारोह में आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव भी नजर आई. वह ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आई और उसके ऊपर उन्होंने ब्लेजर पहन रखा था.
इसके अलावा रेड कलर के लहंगे वाले सूट में गायिका श्रेया घोषाल भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती हुई दिखाई दी.
इनके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई समारोह के दौरान रेड कलर के सूट बूट में नजर आए.
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता और प्रड्यूसर करण जोहर भी ब्लैक कलर की शानदार शेरवानी वाली ड्रेस पहने हुए नजर आए.
इन सबके अलावा शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और उनके बेटे आर्यन खान को भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के ग्रैंड सेलिब्रेशन में देखा गया. दोनों मां-बेटे साथ में नजर आए और वह दोनों ही काफी सुंदर लग रहे थे.