300 लड़कियों पर हुई रिसर्च का अजीबो-गरीब दावा, ‘गर्लफ्रेंड चाहिए तो पालतू कुत्ते के साथ लगाएं DP’

Shilpi Soni
4 Min Read

जैसा की हम सभी जानते है की पहले के समय में जीवन-साथी का चुनाव परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता था और परिवार वाले जिस से भी शादी के लिए कहते थे, उसी के साथ युवक- युवती शादी के बंधन में बंध जाते थे। अब समय काफी बदल गया है… आज कल के युवाओ का शादी से पहले अपने लिए गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड खोजना और बाद में उसे जीवन साथी बनाना आम बात हो गई है। आजकल ज्यादातर लोग अपने जीवन साथी के चयन के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप का सहारा लेते हैं, इतना ही नहीं सिंगल युवा तो अपना पार्टनर खोजने के लिए अनुभवी लोगों की सलाह भी लेते हैं।

भारत में भी बहुत से ऐसे डेटिंग एप्प है, जिसके मदद से आप अपने लिए अच्छा जीवनसाथी ढूंढ सकते है। आपको पार्टनर मिलने में आसानी हो इसके लिए स्पेन की University of Jaen द्वारा की गयी रिसर्च ने लड़कों को एक सलाह भी दी है। ये सलाह कितनी कारगर साबित हो सकती ये तो इसके बारे में जानने और इसे प्रयोग में लाने के बाद ही आपको पता चल सकता है।

पार्टनर चाहिए तो पेट डॉग के साथ लगाएं डीपी

बता दे की ये रिसर्च की है स्पेन की University of Jaen द्वारा, जिसमें बताया गया है कि जो लड़के अपने पालतू डॉग्स के साथ खींची तस्वीर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाते हैं उन्हें आसानी से डेटिंग पार्टनर्स मिल जाती हैं।

इस रिसर्च को 300 अलग-अलग कॉलेज स्टूडेंट्स पर आजमाया गया है। इन सब पर ये तरीका आजमाने के बाद निष्कर्ष निकाला गया है कि अगर ऑनलाइन डेटिंग ऐप की प्रोफाइल पिक्चर पेट डॉग्स के साथ लगाई जाए तो लड़कियां ऐसे लड़कों ज्यादा नोटिस करती हैं और उन्हें अपने पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करती है।

300 लड़कियों पर हुई रिसर्च

इस बात में कितनी सच्चाई इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन University of Jaen के शोधकर्ताओं का दावा है कि, ‘उन्होंने 300 लड़कियों पर रिसर्च के बाद कहा पाया कि जिन लड़कों की ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल में उनके साथ डॉग होता है, वे ज्यादा आकर्षक और सहज लगते हैं।’

इस रिसर्च के संबंध में मिरर की रिपोर्ट में बताया गया कि, ‘लड़कियों को कुछ पुरुष और महिलाओं की फोटो डॉग के साथ टहलते हुए और अकेले जाते हुए दिखाई गई। इस फोटो के अलग-अलग पहलू पर मिले उत्तर को जब एनालाइज़ किया गया, तो पता चला कि लड़कियां उन लड़कों से ज्यादा सहज थीं, जो छोटे डॉग के साथ थे जबकि बिना पेट्स वाले लड़कों से उन्हें वो कनेक्शन महसूस नहीं हुआ।’

लड़के आजमा रहे हैं ये तरीका

बात सिर्फ डॉग्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां ये भी फैक्ट है कि लड़कियां बड़े डॉग्स से ज्यादा छोटे डॉग्स को पसंद करती हैं। इस रिसर्च के दौरान लड़कियों को उजाले और कम रोशनी में खींची गई तस्वीरें, छोटे और बड़े डॉग्स के साथ खींची तस्वीरें भी दिखाई गई। आखिरकार उन्हें छोटे कुत्तों के साथ दिखने वाले पुरुषों को संवेदनशील और सरल महसूस किया।

एक लड़की ने इस रिसर्च के बारे में रेडिट पर शेयर करते हुए दावा किया कि, ‘इस रिसर्च के बाद बहुत से लड़कों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर छोटे डॉग्स के साथ लगानी शुरू कर दी। कुछ ने तो खुद के नहीं बल्कि दूसरों के कुत्तों के साथ पोज़ लेकर फ़ोटो खिंचाई और उसे प्रोफ़ाइल पिक्चर बना लिया।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *