इस समय भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के चर्चे हर तरफ है. वह 23 साल का ऐसा खिलाड़ी है जो वनडे और टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहा है और गेंदबाजो के छक्के छुड़ा रहा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट इस समय भविष्य के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है और उनको परख रही है. इस बीच शुभमन गिल का शानदार बल्लेबाजी करना और लगातार रन बनाना नई उम्मीदें जगा रहा है.
अपने छोटे से क्रिकेट करियर में शुभमन गिल ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और लोगों के चहेते बन गए हैं. अब हर कोई उन्हें पसंद करने लगा है. इस युवा बल्लेबाज के बारे में अब हर कोई जानना चाहता है और आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं के बारे में कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं.
पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं शुभमन गिल
23 साल के इस युवा खिलाड़ी में यह टेक्निक अभी से उनके बचपन से ही है, क्योंकि उन्होंने बचपन में जमकर क्रिकेट की प्रैक्टिस की है. शुभमन गिल पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं और उन्होंने वहीं से ही अपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी.
क्रिकेट खेलने में उनके पिता उनकी हर संभव मदद करते थे.एक इंटरव्यू के दौरान खुद शुभमन गिल ने बताया कि उनके पिताजी गेंदबाजों को चैलेंज देते थे कि अगर कोई मेरे बेटे को आउट करेगा तो मैं उसे 100 रूपये इनाम में दूंगा.
आगे उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर था और उससे होने वाली आय से ऊपर चलता था. उनके खेत खलिहान सभी गांव में ही थे और सब वहीं पर रहते थे.लेकिन क्रिकेट की प्रैक्टिस चंडीगढ़ में ही हो पाना सम्भव थी. इसके बाद पिताजी ने बड़ा फैसला लिया और हम सब चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए.
लेकिन इस फैसले से हमारी खेती पर भी काफी असर पड़ा. खेत और खलिहान देखने के लिए पिताजी बार-बार गांव में आते थे और मैं चंडीगढ़ में अपनी प्रेक्टिस किस करता था.
युवराज सिंह और हरभजन ने किया सपोर्ट
यह तो आप सभी को पता है कि शुभमन गिल पंजाब से आते हैं और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह पंजाब की शान है. जब शुभमन गिल पंजाब में घरेलू क्रिकेट खेला करते थे तो युवराज सिंह और हरभजन ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और काफी कुछ खेलने को भी सिखाया.
अपने इंटरव्यू में शुभमन गिल ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह काफी परेशान हो गए थे और इस बुरे वक्त में युवराज सिंह ने उनकी मदद की और उन्हें प्रैक्टिस करवाई. वह उनके पास प्रेक्टिस करने जाते थे और उनके जिम जाते और बाकी बातचीत होती थी. उन्होंने युवराज सिंह को अपना मेंटर भी बताया.
अंडर-19 क्रिकेट की शुरुआत से लेकर घरेलू क्रिकेट तक उन्होंने काफी सारे रन बनाया है.40 फर्स्ट क्लास मैचो में शुभमन गिल ने अपने बल्ले से 53 की औसत से उन्होंने 3200 रन बनाए. इसके अलावा 76 ए लिस्ट मैचों में करीब 3500 रन बना चुके है.
उनका धमाकेदार प्रदर्शन देखने के बाद ही चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में खेलने का मौका होने दिया. पहली बार उन्हें छोटी सीरीज खेलने का मौका मिला और इसके बाद वह अब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आते हैं.
क्रिकेट के मैदान पर चौके छक्कों की बरसात करने वाले शुभमन गिल अपने स्टाइलिश अंदाज के कारण भी लोगों की जुबान पर छाए हुए रहते हैं. यहां तक कि इंस्टाग्राम पर उनके काफी लंबी फैन फॉलोइंग है.
अफेयर के चर्चे भी सोशल मीडिया पर वायरल
क्रिकेट के छोटे से करियर में उनके अफेयर के चर्चे भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल के अफेयर की चर्चा काफी सुर्खियों में रही है और कई बार इन दोनों की बातें सोशल मीडिया पर आती रहती है.
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बारे में लोग कई तरह की बातें करते रहते हैं. यहां तक कि स्टेडियम में खेलते समय भी लोग शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर के नाम से चिढ़ाते हुए नजर आते हैं. सिर्फ सारा तेंदुलकर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी शुभमन गिल का नाम जुड़ चुका है.