भारतीय रेलवे अब दिन प्रतिदिन तेजी से तरक्की की ओर अग्रसर है। भारत देश के ज्यादातर लोग आवागमन के लिए रेल का सफर ज्यादा सुरक्षित और अच्छा मानते हैं, इसीलिए ज्यादातर यात्री आने-जाने के लिए रेल का उपयोग करते हैं। देश की कई सारी ट्रेने यात्रियों को एक रेलवे स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचाने में उनकी मदद करती है। ट्रेनें सफर को अच्छा बनाने के साथ-साथ कम समय में पूरा कर देती है।
इसी बीच जब भी आप सफर करते हैं तो आप ने बीच-बीच में कई सारे ऐसे स्टेशनों के नाम पढ़े होंगे जो बहुत ही ज्यादा अजीबोगरीब है, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएं होंगे और आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टेशनों के नाम बताने जा रहे हैं जो बहुत ही ज्यादा अनोखे है। अगर आप इन स्टेशनों का नाम सुनेगे तो आप हंसी से लोटपोट हो जाओगे।
बीबीनगर
आपको बता दें बीबीनगर तेलंगाना राज्य की भूवनगरी जिले में स्थित है। यह मेडिकल साइंस की पढाई के लिए पूरे भारत में फेमस है।
साली
यह साली नाम का रेलवे स्टेशन राजस्थान के गुलाबी नगरी (जयपुर) में मौजूद है। इसके पास अन्य स्टेशन भी मौजूद है। यह उत्तरी-पश्चमी रेलवे से जुड़ा हुआ है।
बाप
बाप नाम का रेलवे स्टेशन जोधपुर जिले में स्थित है। आपको बता दे इस स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें ठहरती है।
सूअर
सुअर नाम सुनते ही लोग हसी से लोटपोट हो जाते है। इस नाम का रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में एक रामपुर नाम का जिला है वह पर स्थित है। यह बहुत छोटा सा गांव है।
बिल्ली
इस नाम का रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में मौजूद है।
दीवाना जंक्शन
दीवाना नाम का रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत शहर में मौजूद है। दीवाना रेलवे स्टेशन उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत शामिल किया जाता है। इसके पड़ोसी स्टेशनों की बात की जाए तो इसमें पानीपत जंक्शन शामिल है।
Sonu