बॉलीवुड के कॉमेडी किंग और एक्टर सुनील ग्रोवर के सेहत से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने है। रिपोर्ट के मुताबित, एक्टर को दिल से संबंधित परेशानी के चलते उन्हें हार्ट की सर्जरी करानी पड़ी है। उनकी सर्जरी मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में हुई और वह अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में है। उनका अभी इलाज चल रहा है। बता दें कि सुनील ग्रोवर टीवी की दुनिया में और फैंस के बीच ‘गुत्थी’ और ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ के रोल के लिए फेमस हैं।
सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी
सुनील ग्रोवर के हार्ट सर्जरी की जानकारी बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनील की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी। फैन्स सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बारे में सुनकर शॉक्ड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार ट्वीट कर एक्टर जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कि सुनील हमेशा अपने हेल्थ को लेकर एक्टिव रहे हैं। उनके बीमारी से संबंधित कोई ऑफिशियल जानकारी सामने अभी नहीं आई हैं।
सर्जरी से पहली पूरी की शूटिंग
सुनील ग्रोवर के हार्ट सर्जरी के बारें में रिपोर्ट की माने तो सर्जरी से पहले अभिनेता अपनी आगामी वेब सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग खत्म करने के बाद वह सर्जरी के लिए मुबंई रवाना हो गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनील के दिल में रुकावटें थीं और उनकी सर्जरी होनी तय थी। हालांकि सर्जरी से पहले एक्टर अपने कमिटमेंट का पूरा करने का फैसला किया। रिपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद हाल ही में पुणे में एक वेबसीरीज के लिए शूटिंग की। एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की तरह उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा किया और अपने इलाज के लिए रवाना हो गए। उनके दिल में रुकावटें थी लेकिन उन्होंने फिर भी कुछ सीन्स की शूटिंग की और अपनी जिम्मेदारी पूरी की
बेहद खास रहा बीता हुआ साल
कॉमेडी एक्टर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, सुनील ग्रोवर के लिए बीता साल काफी शानदार रहा है। सुनील ग्रोवर को बीते साल Zee5 की वेब सीरीज़ ‘सन फ्लावर’ में देखा गया था। इसके अलावा वह सैफ अली खान की बेव शो ‘तांडव’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म ‘भारत’ में भी सुनील ने बेहतरीन एक्टिंग कर सबका दिल जीत लिया था। इसके इतर हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड में उन्हें बेस्ट एक्टिंग के लिए ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा था।