पूरे देश में होली का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पिछले दो साल से करोना की वजह से लोग इस त्योहार का मजा उठा नहीं पा रहे थे। ऐसे में जब मौका मिला तो फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस त्योहार को खुलकर एंजॉय करते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं, इस मौके पर गदर 2 की शूटिंग कर रहे सनी देओल ने अपने फिल्म के सेट पर टीम के साथ होली मनाई। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो फुल मस्ती करते दिखे हैं।
View this post on Instagram
सामने आए वीडियो में सनी देओल फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा को गुलाल लगाते हुए दिखाई दिए। वहीं, अनिल शर्मा ने भी उन्हें गुलाल लगाते नजर आए हैं। इसके बाद सनी देओल और भी लोगों को रंग लगाते हुए दिखाई दिए थे। सेट पर फिल्म की टीम ने जमकर होली खेली थी। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- गदर 2 की टीम की तरफ से सभी को होली की शुभकामनाएं।
गदर 2 के सेट से अमीषा पटेल ने शेयर की थी तस्वीरें
फिल्म गदर 2 का पहला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में शूट किया किया है। इससे जुड़ी तस्वीरें कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। तस्वीर में वो फिल्म के सेट पर अमीषा पटेल सफेद सूट के साथ पीले रंग का दुपपट्टा पहने हुई दिखाई दी थीं। वहीं, एक्टर सनी देओल उनके नजदीक खड़े हुए महरून कलर के साथ सफेद पायजामे और पगड़ी पहने दिखाई दिए थे। तस्वीरों को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई थी।
फिल्म के सेट से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए अमीष पटेल ने लिखा था- गदर 2 मुहूर्त शूट। उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए उन्हें शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए शुक्रियादा कहा था।